Gaza: ‘भयानक नरसंहार'- गाजा के स्कूल पर इजरायली हमला, सुबह की नमाज पढ़ रहे लोगों पर बरसाए बम, 100 की मौत

1 month ago

इजरायल ने विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले गाजा के एक स्कूल पर हमला किया जिसमें 100 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए. आधिकारिक फिलिस्तीनी समाचार एजेंसी ने शनिवार को यह दावा किया. वहीं इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास कमांड सेंटर को निशाना बनाया है.

रॉयटर्स के मुताबिक हमास द्वारा संचालित गाजा सरकार के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'इजरायली हमलों ने फज्र (सुबह) की नमाज अदा करते समय विस्थापित लोगों को निशाना बनाया, जिसके कारण हताहतों की संख्या में बहुत बढ़ गई.'

एक भयानक नरसंहार    
एएफपी के मुताबिक गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने शनिवार को कहा कि गाजा शहर के एक स्कूल पर हुए इजरायली हमले में 90-100 लोग मारे गए. एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसल ने टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कहा, 'गाजा शहर के अल-सहाबा इलाके में अल-तबाईन स्कूल पर इजरायली बमबारी के बाद 40 लोग शहीद हो गए और दर्जनों घायल हो गए.' बसल ने इस घटना को 'एक भयानक नरसंहार' बताया, जिसमें कुछ शवों में आग लग गई.

इजरायली सेना ने क्या कहा?
रॉयटर्स के मुताबिक अपने बयान में, इजरायली सेना ने कहा कि उसकी एयर फोर्स ने 'हमास आतंकवादियों और कमांडरों के लिए एक ठिकाने के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया.'

इजरायली सेना ने कहा, 'IAF ने अल-तबईन स्कूल में स्थित हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर में एक्टिव हमास आतंकवादियों पर सटीक हमला किया, जो दाराज तुफ्फा में एक मस्जिद के निकट स्थित था और गाजा शहर के निवासियों के लिए शेल्टर का काम करता था.'

बयान में कहा गया, 'हमले से पहले, नागरिकों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए थे, जिनमें सटीक हथियारों का उपयोग, हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी शामिल थी.'

पिछले साल शुरू हुई थी जंग
पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल में एक बड़ा हमला किया जिसमें 1200  लोगों की मौत हो गई जबकि 251 लोगों को हमास ने बंधक बना लिया. एएफपी के मुताबिक 111 अभी भी गाजा में बंधक हैं, जिनमें से 39 ऐसे हैं, जिनके बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं.

इस हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया और फिलिस्तीनी ग्रुप के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर हमले शुरू कर दिए. हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजरायल के जवाबी सैन्य अभियान में कम से कम 39,699 लोग मारे गए हैं.

Read Full Article at Source