Govt Teacher Jobs: सरकारी टीचर बनने का मौका, 35 हजार पदों पर भर्तियां

1 month ago

Sarkari Naukri, Govt Teacher Bharati: असम के ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन की ओर से असिस्‍टेंट टीचर और सीनियर ग्रेजुएट टीचर के कुल 35133 पदों पर वैकेंसी निकली है. अगर आपको इसकी पूरी डिटेल्‍टस देखनी हो तो इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं और इसके बारे में बाकी जानकारी ले सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्‍त से शुरू है. इन पदों पर फाइनल सेलेक्‍शन होने के बाद 14 हजार से लेकर 70 हजार तक सैलरी मिलेगी.

कौन बन सकता असिस्‍टेंट टीचर
ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन असम ने अपर प्राइमरी स्‍कूलों के लिए असिस्टेंट टीचर (अपर प्राइमरी स्कूल) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों पर वह कोई भी उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है, जिसने UGC से मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन यानि BA, BSc किया हो. इसके अलावा अभ्‍यर्थी के पास प्रारंभिक शिक्षा में 2 साल का डिप्लोमा (D.El.Ed) या B.Ed. या D.Ed. (विशेष शिक्षा) या B.Ed. (विशेष शिक्षा) का सर्टिफिकेट हो. इन सबके अलावा अभ्‍यर्थी का असम TET या CTET पास होना जरूरी है.

यहां देखें पूरा नोटिफिकेशन

कौन बन सकता है साइंस टीचर (अपर प्राइमरी स्कूल)
असम के एजुकेशन डिपॉर्टमेंट की ओर से अपर प्राइमरी स्‍कूलों के लिए साइंस टीचर (अपर प्राइमरी स्कूल) की भी भर्तियां की जा रही है इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्‍यर्थी का किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त यूनिविर्सिटी से बीएससी पास होना जरूरी है इसके अलावा अभ्‍यर्थी ने एजुकेशन में दो साल का डिप्‍लोमा डीएलएड या बीएड या डीएड (विशेष शिक्षा) या बीएड (विशेष शिक्षा) किया हो. साथ ही अभ्‍यर्थी ने साइंस और मैथ्‍स में टीईटी पास किया हो.

Tags: Assistant Teacher Recruitment, Govt Jobs, Jobs news, State Govt Jobs, Teacher job

FIRST PUBLISHED :

August 12, 2024, 13:10 IST

Read Full Article at Source