कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Holi 2025 Wishes, Images, Messages, Status, SMS, Quotes, Facebook, Whatsapp status, shayari : होली प्यार लुटाने और प्यार पाने का उत्सव है। इस दिन सभी लोग आपसी भेदभाव भुलाने के लिए एक दूसरे को रंग लगाते हैं और गले मिलते हैं, ताकि सभी गिले शिकवे खत्म हो सकें। यूं तो होली का पौराणिक महत्व भी काफी ज्यादा है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार होली चैत्र मास की प्रतिपदा के दिन मनाई जाती है। यानि हिंदी नववर्ष के प्रथम दिन को होली के रूप में सेलीब्रेट किया जाता है। मान्यताएं तो तमाम हैं, पर हमारे के लिए तो होली रंगों और खुशी का त्योहार है, तो 14 मार्च होली के दिन को बनाएं यादगार, इसके लिए सभी अपनों को भेजें प्यार के रंगों से सजे मैसेज और कोट्स...
1: ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग,
सबसे पहले भिजवाया है…
Happy Holi 2025
2: राधा के संग कान्हा ने खेली होली
हम भी लेकर निकले अपनी टोली,
बगल में पिचकारी हाथ में गुलाल
प्यार के रंग से कर देंगे सबको लाल,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं..
3: हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए
मन में खुशियां लिए, अपनों को संग लिए
रंगों का खुमार लिए
चलो रंगो वाला त्यौहार मनाएं
Happy Holi 2025 wishes
4: हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से
हैप्पी होली...
5: होली की पावन अग्नि में सभी के जीवन
की मायूसी, दरिद्रता भस्त हो जाए
और आनंद, सुख, स्वास्थ्य और संपत्ति आए
हैप्पी होली 2025
6: गुलाल का रंग, गुब्बारों की भरमार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार
होली की हार्दिक शुभकामनाएं...
7: स्नेह के रंगों से भरो पिचकारी
प्यार के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जात न बोली
सबको मुबारक हो रंगीली होली...
8: होली सिर्फ एक त्यौहार नहीं
यह तो रंगों का उपहार है,
मेरी तरफ से सभी को हैप्पी होली बारम्बार...
9: लाल गुलाबी रंग, उड़ रहा अपार
संग उसके झूम रहा सारा संसार,
खुशियों की आई है बहार
आपके लिए शुभ हो होली का त्योहार
10: दिल से दिल मिल जाये और नजरों
से नजरें मिलें, इस होली कुछ
मिले न मिले हमारा आपका दिल मिले...
हैप्पी होली टू यू...
11: ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ही प्यार
Happy Holi...