Happy Independence Day 2025 Wishes Quotes Images Status: स्‍वतंत्रता दिवस की ऐसे दें बधाई कि सभी के दिलों में जाग जाए देशभक्ति का जोश

5 hours ago
 स्‍वतंत्रता दिवस की ऐसे दें बधाई कि सभी के दिलों में जाग जाए देशभक्ति का जोश Happy Independence Day 2025 Wishes, quotes, Images, Status, Shayari, Greetings, messages in Hindi: हमारी आपकी सबकी आजादी का पर्व स्‍वतंत्रता दिवस आ गया है, तो इस 15 अगस्‍त झूमकर मनाएं और सभी को भेजें दिल से शुभकामनाएं।

नई दिल्‍ली (इंटरनेट डेस्‍क)। Happy Independence Day 2025 Wishes, quotes, Images, Status, Shayari, Greetings, messages: भारत को अंग्रेजों के शासन से आजादी दिलाकर हमारे वीर शहीदों और क्रांतिकारियों ने जिस देशभक्ति का जज्‍बा दिखाया था, वैसे ही देशभक्ति के जज्‍बे की आज फिर से हमारे देश को जरूरत है। ऐसा होगा, तभी तो भारत पूरी दुनिया के शक्तिशाली और प्रभावशाली देशों की कतार में सबसे ऊपर रहेगा। तो आइए साथ मिलकर शपथ लें, अपने देश को और भी ऊंचे मुकाम पर पहुंचाने के लिए हम वो सब कुछ करेंगे जो हमारे बस में होगा। इस 15 अगस्‍त को हम भारत की आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस 15 अगस्‍त को अपने घर, दुकान, ऑफिस आदि पर तिरंगा फहराएं और सभी के दिलों में जगाए देशभक्ति का वहीअहसास। यहां से चुनें अपनी पसंद के मैसेज, कोट्स, पिक्‍स और सभी के साथ शेयर कीजिए आजादी पर्व की ढेरों शुभकामनाएं...

1: तिरंगा ही आन है
तिरंगा ही शान है
और तिरंगा ही हम
हिंदुस्तानियों की पहचान है...

2: ना सर झुका है कभी, और ना झुकायेंगे कभी
जो अपने दम पर जिए, सच में जिंदगी है वही...
हैप्‍पी इंडिपेंडेंस डे 2025

Happy Independence Day 2025 Wishes Quotes Images Status

3: मेरा हिंदुस्तान महान था
महान है और महान रहेगा.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं...

4: जैसे वीर सपूतों ने अग्रेजों को हराया था
वैसे ही हम कोरोना को हराएंगे
और अपने हिंदुस्‍तान को और भी महान बनाएंगे
जय हिंद...
Happy Independence Day 2025

5: कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मात्रभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है...

Happy Independence Day 2025 Wishes Quotes Images Status

6: दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका
जब तक जान है...

7: भारत की फिजाओं को सदा याद रहूँगा,
आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा...
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं...

8: आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है...
हैप्‍पी इंडिपेंडेंस डे 2025

Happy Independence Day 2025 Wishes Quotes Images Status

9: देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
Happy Independence Day 2025

10: गूंज रहा दुनिया में जय हिंद का नारा
चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा
हैप्‍पी इंडीपेंडेंस डे 2025

Read Full Article at Source