IFFI 2025:1942 अ लव स्टोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग:अनुपम खेर बोले- 32 साल बाद हमें ये मौका मिला, विधु विनोद चोपड़ा ने कहा- प्यार हमेशा रहेगा

1 hour ago

बॉलीवुड की आईकॉनिक फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' की 56वें इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ​​(IFFI) में शुक्रवार को स्क्रीनिंग गई। इस स्क्रीनिंग में फिल्म की विरासत और आरडी बर्मन के संगीत को श्रद्धांजलि दी गई।

इस खास मौके पर फिल्म के स्टार जैकी श्रॉफ, अनुपम खेर मौजूद थे। इसके अलावा फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा, राइटर कामना चंद्रा और प्रोड्यूसर मौजूद रहे। सभी ने फिल्म को लेकर अपनी यादें साझा की।

स्क्रीनिंग से पहले जब जैकी श्रॉफ से गोवा को लेकर उनकी याद और खास पूछी गईं तो उन्होंने कहा-ऐसी कोई यादें नहीं है। मैं आपसे जो अभी बात कर रहा हूं, यही यादें हैं। मुझे याद नहीं रहता है। मैं भूल जाता हूं। मैं आगे की सोचता हूं।

गोवा के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा- ‘ग्रेट ऑनर, मैं विधु विनोद, जैकी, कामना जी के साथ स्टेज शेयर कर रहा हूं। 1942 के रिलीज होने के 32 साल बाद ये मौका हम सबको मिला है। और 35 साल पहले विनोद के साथ हमने ये फिल्म शूट की थी। मैं गोवा की वाइब्रेशन को पसंद करता हूं। यहां जो लोगों में रिलैक्स करने का एटीट्यूड है, उसे पसंद करता हूं। मुझे यहां के लोगों से प्यार है। हमारे लिए इफ्फी 20205 बेहद महत्त्वपूर्ण है।

वहीं 1942 अ लव स्टोरी को लिखने वाली कामना चंद्रा ने गोवा के बारे में बात करते हुए कहा- 'इतनी सुंदर जगह है कि यहां आकर दिल खुश हो जाता है।'

फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा से जब पूछा गया तीन दशक पहले रिलीज हुई इस फिल्म से आज की जनरेशन से कैसे जुड़ाव महसूस करेगी?

इस पर उन्होंने कहा- 'लव, ईमानदारी, अच्छाई, देश भक्ति हमेशा के लिए होता है। जय हिंद 40-50 साल पहले भी था और आज भी जय हिंद ही रहेगा। जब आप प्यार में पड़ते हैं तो आप महसूस करते हैं कि प्यार हुआ चुपके से। ये फीलिंग तब भी होती थी और आज भी है।'

बता दें कि इफ्फी में खास स्क्रीनिंग के लिए फिल्म को 8K वर्जन में रिस्टोर किया गया है। इसके साउंड ट्रैक को एक सावधानीपूर्वक प्रक्रिया का उपयोग करके 5.1 साउंड में रीमास्टर किया गया है, जिसका एक हिस्सा इटली के बोलोग्ना स्थित L'Immagine Ritrovata में किया गया है। ये सिनेमैटिक हेरिटेज को संरक्षित करने वाली एक प्रमुख लैब है।

Read Full Article at Source