IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर ये 8 सुविधाएं मिल रहीं बिल्‍कुल फ्री

2 weeks ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर ये 8 सुविधाएं मिल रहीं बिल्‍कुल फ्री, बेबी केयर रूम, स्‍मार्ट वॉशरूम और बहुत कुछ

नई दिल्‍ली. देश में हवाई जहाज से यात्र करने वाले लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. इसे देखते हुए एक ओर जहां नए हवाई अड्डे बनाए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ मौजूदा एयरपोर्ट का भी विस्‍तार किया जा रहा है. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) के टर्मिनल-1 का विस्‍तार किया गया है. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर अत्‍याधुनिक सुविधाओं का भी विस्‍तार किया गया है. IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को विस्‍तार के बाद पिछले दिनों यात्रियों के लिए ओपन कर दिया गया है. नया टर्मिनल-1 ज्‍यादा से ज्‍यादा पैसेंजर का लोड उठाने में सक्षम है. टर्मिनल-1 पर अब यात्री कई विश्‍वस्‍तरीय सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं.

IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को एक्‍सपेंड करने काम साल 2019 में शुरू किया गया था. तकरीबन 5 साल के बाद इसे यात्रियों के लिए फ‍िर से ओपन कर दिया गया है. IGI एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल बनाए गए हैं. यहां से सालाना 10 करोड़ से ज्‍यादा लोग सफर करते हैं. ऐसे में अब IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 का विस्‍तार किया गया है, ताकि ज्‍यादा से ज्‍यादा प्‍लेन टेकऑफ कर सके और ज्‍यादा लोग बिना किसी बाधा के ट्रैवल कर सकें. बता दें कि टर्मिनल-1 को पहले पालम के नाम से जाना जाता था.

IGI एयरपोर्ट पर लंदन से आया शख्‍स, पुलिस को हुआ शक, छानबीन शुरू की तो खुला 22 साल पुराना राज

IGI एयरपोर्ट पर 8 वर्ल्‍ड क्‍लास सुविधाएं

प्रेयर रूम योगा एरिया बेबी केयर रूम क्‍वाइट जोन ग्रुप सीटिंग लैपटॉप-मोबाइल चार्जिंग स्‍टेशन स्‍मार्ट वॉशरूम सेल्‍फ मेडिकेशन रूम

सितंबर में बदलेगी तस्‍वीर
टर्मिनल-1 के शुरू होने के बाद स्‍पाइसजेट ने तत्‍काल ही 13 फ्लाइट को यहां शिफ्ट कर दिया. 2 सितंबर 2024 को इंडिगो 34 से ज्‍यादा फ्लाइट्स को टर्मिनल-1 पर मूव करेगी. इससे टर्मिनल-2 पर काफी भार कम होगा. स्‍पाइसजेट के पैसेंजर गेट-A और इंडिगो के यात्री गेट नंबर 5 और 6 से टर्मिनल में एंटर कर सकेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए साइनबोर्ड के साथ ही अतिरिक्‍त स्‍टाफ की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा पैसेंजरों की भीड़ से निपटने के लिए भी खास व्‍यवस्‍था की गई है.

पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन
IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की नई बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधिकारिक तौर पर 10 मार्च को किया था. हालांकि, उड़ान सेवाओं की औपचारिक शुरुआत 17 अगस्‍त को की गई. अराइवल और डिपार्चर के लिए इंटरगेट्स बनाए गए हैं. इससे बड़ा स्‍पेस क्रिएट हुआ है. ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने में भी सुविधा होगी. IGI एयरपोर्ट का सबसे पुराना टर्मिनल यही है.

Tags: Delhi news, IGI airport, News

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 20:14 IST

Read Full Article at Source