नई दिल्ली (JEE Main 2026 Admit Card LIVE). अगर आप दिन-रात एक करके IIT जाने का सपना देख रहे हैं तो अब दिल की धड़कनें तेज करने का वक्त आ गया है! साल 2026 की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग परीक्षा, JEE Mains के एडमिट कार्ड का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. एनटीए किसी भी वक्त अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड ‘डाउनलोड बटन’ एक्टिव कर सकती है. समझ लीजिए कि सपनों की उड़ान का टिकट यानी हॉल टिकट अब बस कुछ ही क्लिक की दूरी पर है. यह सिर्फ कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि इसमें आपकी परीक्षा का शहर, शिफ्ट की टाइमिंग और उस सेंटर का नाम है, जहां आपको अपनी किस्मत लिखनी है.
January 17, 202610:55 IST
Admit Card JEE Mains: क्या जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी हो गया?
Admit Card JEE Mains: अभी जेईई मेन एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. इसलिए ऐसी भ्रामक खबरों से दूर रहें. जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर इसकी सूचना दी जाएगी.
January 17, 202609:48 IST
JEE Main 2026: क्या जेईई मेन परीक्षा पास करके आईआईटी में एडमिशन मिल जाएगा?
JEE Main 2026: आईआईटी में एडमिशन के लिए सिर्फ जेईई मेन परीक्षा पास करना काफी नहीं है. यह सिर्फ क्वॉलिफाइंग परीक्षा है. जेईई मेन में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस परीक्षा देंगे. फिर उसके स्कोर और मेरिट लिस्ट के आधार पर आईआईटी में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी.
January 17, 202609:38 IST
JEE Main City Slip 2026: जेईई मेन सिटी स्लिप कहां देखें?
JEE Main City Slip 2026: जेईई मेन सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपलोड की जा चुकी है. इसमें परीक्षा शहर चेक कर सकते हैं. इससे ट्रैवल प्लान बनाना आसान हो जाएगा.
January 17, 202609:30 IST
JEE Mains Admit Card 2026: क्या एडमिट कार्ड पोस्ट से आएगा?
JEE Mains Admit Card 2026: जेईई मेन एडमिट कार्ड सिर्फ वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. इसे किसी भी उम्मीदवार को पोस्ट या निजी तरीके से नहीं भेजा जाएगा. इसलिए सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर ही अपडेट देखें.
January 17, 202609:09 IST
JEE Mains 2026: जेईई मेन एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो तो क्या करें?
JEE Mains 2026: अगर जेईई मेन एडमिट कार्ड लिंक एक्टिव होने के बाद उसे डाउनलोड करने में कोई परेशानी आ रही हो तो स्टूडेंट्स एनटीए हेल्पलाइन नंबर- 011-40759000 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल करके संपर्क कर सकते हैं.
January 17, 202608:54 IST
JEE Mains 2026 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
JEE Mains 2026 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड 2026 कभी भी जारी हो सकता है. इसे डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर हजार लिंक खोजने की जरूरत नहीं है, बस ये स्टेप्स फॉलो करें:
जेईई मेन 2026 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनटीए की असली वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें. वहां Admit Card Download का लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें. एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि जैसी डिटेल्स एंटर करें. सामने दिख रहा सिक्योरिटी पिन (Captcha) डालें और ‘Submit’ कर दें. जेईई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. इसका प्रिंटआउट निकालें और कम से कम दो कॉपी अपने पास रखें.January 17, 202608:54 IST
JEE Main 2026: जेईई परीक्षा की लास्ट मिनट तैयारी के 4 टिप्स
JEE Main 2026: जेईई मेन परीक्षा 2026 में ज्यादा समय नहीं बचा है. अब आखिरी समय पर कुछ नया न पढ़ें और ना ही ज्यादा स्ट्रेस लें. जानिए फाइनल तैयारी के कुछ टिप्स-
नया कुछ न छुएं: अब नई बुक खोलना मतलब खुद को कंफ्यूज करना है. जो पढ़ा है, बस उसी को पक्का करें. मॉक टेस्ट का डोज: रोज एक पुराना पेपर सॉल्व करें. इससे आपको पता चलेगा कि 3 घंटे कुर्सी पर कैसे टिकना है. फॉर्म्यूला चार्ट: अपने कमरे की दीवार पर फॉर्म्यूला चिपका दें. आते-जाते उन पर नजर पड़नी चाहिए. नींद और पानी: 6-7 घंटे की नींद लें और खूब पानी पिएं. इससे दिमाग फ्रेश रहेगा.January 17, 202608:40 IST
JEE Main 2026 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड कब आएगा?
JEE Main 2026 Admit Card: जेईई मेन एडमिट कार्ड आज किसी भी वक्त जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. जेईई मेन एडमिट कार्ड से जुड़े सभी अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. जेईई मेन एडमिट कार्ड आमतौर पर परीक्षा शुरू होने से 3-4 दिन पहले रिलीज कर दिए जाते हैं.
January 17, 202608:38 IST
JEE Main 2026 Date: जेईई मेन परीक्षा कब होगी?
JEE Main 2026 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 परीक्षा का रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, जेईई मेन परीक्षा 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 के बीच होगी. इसमें भी पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को जेईई परीक्षा नहीं होगी.
बीई/बीटेक (पेपर 1): यह परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी 2026 को होगी.
बीआर्क (पेपर 2): इसकी तारीख 29 जनवरी 2026 तय की गई है.
बदलाव की खबर: पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को सरस्वती पूजा है. इसलिए वहां के उम्मीदवारों के लिए NTA ने तारीखों में कुछ बदलाव किए हैं.

2 hours ago
