Climate Change Impact: दुनिया में एक ऐसा देश भी है जहां सूखे और भुखमरी की मार इतनी गहरी हो गई है कि परिवार अपनी बेटियों को ऊंट और बकरियों के बदले शादी के लिए बेचने को मजबूर हैं. जलवायु परिवर्तन के कारण बिगड़ते हालात ने वहां के लोगों को ऐसे फैसले लेने पर मजबूर कर दिया है. यह संकट सिर्फ भोजन और पानी की कमी तक सीमित नहीं है. बल्कि यह महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और अधिकारों के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है. यह देश कोई और नहीं बल्कि केन्या है.
भूख से बचने के लिए लड़कियों की शादी
असल में अलजजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक केन्या के मार्साबित क्षेत्र में सूखे की वजह से पानी और खाने की भयंकर कमी हो गई है. महिलाओं को पानी लाने के लिए कई घंटे चलना पड़ता है लेकिन पानी का स्रोत भी सूख चुका है. इस इलाके में लोग अपने मवेशियों की मौत से टूट चुके हैं और अब वे अपने परिवार को बचाने के लिए अपनी बेटियों की शादी ऊंट और बकरियों के बदले करने को मजबूर हैं. लड़कियां छोटी उम्र में शादी कर दी जाती हैं और जल्द ही वे खुद भी बच्चों की मां बन जाती हैं जिससे उनकी जिंदगी और कठिन हो जाती है.
सूखे ने और बढ़ाई गरीबी
रिपोर्ट के मुताबिक यहां के कई गांवों में पानी के लिए घंटों इंतजार करना आम बात हो गई है. लोग पानी खरीदने के लिए अपने बचे हुए मवेशियों को बेच रहे हैं. एक महिला बताती है कि पिछले सूखे में उन्होंने अपने सभी जानवर खो दिए थे और उनका छोटा बेटा कुपोषण से बीमार हो गया था. उनके पास अब खाने और दवाओं के लिए कोई साधन नहीं बचा है. यह हालात न केवल लोगों को गरीबी में धकेल रहे हैं बल्कि महिलाओं को और भी कमजोर बना रहे हैं.
महिलाओं की सुरक्षा पर भी खतरा
स्थानीय संगठनों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन ने सिर्फ आर्थिक संकट नहीं बढ़ाया बल्कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को भी बढ़ावा दिया है. चूंकि महिलाएं और लड़कियां अब दूर-दराज के इलाकों में पानी और चारा ढूंढने जाती हैं इसलिए वे यौन शोषण और हिंसा का शिकार हो रही हैं. 15 साल की को उसके माता-पिता ने एक अनजान व्यक्ति से शादी करने पर मजबूर किया क्योंकि परिवार को जीवित रहने के लिए ऊंट और बकरियों की जरूरत थी. शादी के बाद उसे हिंसा भी सहनी पड़ी.