LIVE: मनीष सिसोदिया आज 17 महीने बाद लेंगे खुली हवा में लेंगे सांस

1 month ago

हाइलाइट्स

मनीष सिसोदिया दिल्‍ली शराब घोटाले में आरोपी हैं.ईडी और सीबीआई ने उन्‍हें अरेस्‍ट किया था.सुप्रीम कोर्ट ने उन्‍हें आज जमानत प्रदान कर दी.

नई दिल्‍ली. सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के जेल से बाहर आने का रास्‍ता आज साफ हो गया है. वो बीते साल फरवरी से तिहाड़ जेल में बंद हैं. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया के वकील राउज एवेन्यू कोर्ट की स्पेशल जज कावेरी बावेजा के पास पहुंचे. कोर्ट के सामने बेल बॉन्‍ड के अलावा अन्‍य सभी जरूरी कागजात जमा कराए गए. जज ने बेल बॉन्‍ड को स्‍वीकार कर लिया है. आम आदमी पार्टी के विधायक प्रहलाद साहनी, पार्षद पूरनदीप, रोशन चौहान और नवीन चौधरी ने मनीष सिसोदिया का बेल बॉन्ड भरा. जिसके बाद जज ने मनीष सिसोदिया के रिलीज ऑर्डर पर साइन कर दिया.

Manish Sisodia Live Updates

# मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल के बाहर बढ़ने लगी हलचल. आप कार्यकर्ता और मीडिया कर्मियों की बढ़ने लगी संख्‍या.

#मनीष सिसोदिया के घर जश्‍न का माहौल. कार्यकरता सिसोदिया के घर लेकर पहुंचे मिठाई. रात तक लौट सकते हैं घर.

अब जज कावेरी बावेजा के बेल ऑर्डर की कॉपी को तिहाड़ जेल लेकर जाया जा रहा है. उम्‍मीद की जा रही है कि आज शाम तक मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ जाएंगे. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाले के मामले में सिसोदिया बीते 17 महीने से जेल में बंद हैं. उन्‍हें ईडी और सीबीआई दोनों ने अपने केस में अरेस्‍ट किया था. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों ही केस में उन्‍हें जमानत प्रदान कर दी है.

पेश मामले में सीबीआई ने भ्रष्‍टाचार निरोधक अधिनियम और ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्‍ट के तहत मनीष सिसोदिया को अरेस्‍ट किया था. दोनों जांच एजेंसियों का आरोप है कि दिल्‍ली की शराब नीति के जरिए साउथ इंडिया के शराब व्‍यापारियों को दिल्‍ली सरकार ने फायदा पहुंचाया था. शराब नीति के जरिए करीब 100 करोड़ रुपये का फायदा साउथ इंडिया के व्‍यापारियों को पहुंचाया गया था. बदले में उन्‍होंने 75 करोड़ की मदद गोवा चुनाव 2022 में दिल्‍ली सरकार की करी थी.

इस मामले में ईडी ने आम आदमी पार्टी को भी आरोपी बनाया है. ईडी का आरोप है कि सरकारी सिस्‍टम का दुरुपयोग पार्टी ने जमकर किया, ताकि वो गोवा में चुनाव लड़ सके. कोर्ट के सामने हवाला के जरिए पैसों के लेनदेन के कुछ सबूत भी ईडी ने अपनी चार्जशीट में पेश किए. दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इसी केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. ईडी के केस में उन्‍हें जमानत मिल चुकी है. वहीं,  सीबीआई के केस में उन्‍हें अभी भी रिहाई का इंतजार है.

Tags: Aam aadmi party, Manish sisodia, Supreme Court, Tihar jail

FIRST PUBLISHED :

August 9, 2024, 16:34 IST

Read Full Article at Source