LIVE: संसद परिसर में क्यों भौं-भौं करने लगीं कांग्रेस की रेणुका चौधरी

31 minutes ago

Last Updated:December 03, 2025, 11:29 IST

Parliament Winter Session Live Updates: कुत्तों को लेकर उनके हालिया बयान पर रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसे संसद की गरिमा और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है. वहीं...और पढ़ें

 संसद परिसर में क्यों भौं-भौं करने लगीं कांग्रेस की रेणुका चौधरी

कुत्तों और उनके भौंकने को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी लगातार चर्चा में हैं.

संसद के इस शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी भी लगातार चर्चा में है. खबर है कि कुत्तों को लेकर उनके हालिया बयान पर रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसे संसद की गरिमा और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है. वहीं पत्रकारों ने आज जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भौं-भौं बोलकर जवाब दिया.

संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दो दिन लगातार हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसी टकराव के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई. हालांकि संसद में SIR पर जारी गतिरोध अब दूर हो चुका है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की मांग मानते हुए साफ कहा कि SIR पर विस्तृत चर्चा अगले सप्ताह कराई जाएगी. इसके साथ ही अगले सप्ताह ही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष पूरे दिन की चर्चा भी तय की गई है.

इस बीच, राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाली एक और बड़ी गतिविधि सामने आई है. लेबर कोड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देकर श्रम कानूनों के प्रभाव पर तत्काल चर्चा की मांग की है.

उधर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. कुत्तों को लेकर उनके हालिया बयान को लेकर गंभीर आपत्ति जताई गई है. इसे संसद की गरिमा और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.

December 3, 202511:29 IST

Parliament Winter Session Live Updates: रेणुका चौधरी ने क्या कहा था, जिस पर मचा है बवाल

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेनूका चौधरी अपने कार में एक पालतू कुत्ते को लेकर संसद परिसर पहुंचीं, जिसे लेकर बीजेपी सांसदों ने कड़ा एतराज जताया. यह घटना उस समय हुई, जब विपक्ष पहले ही स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) ऑफ इलेक्ट्रॉल रोल्स को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा था.

बीजेपी सदस्यों के सवाल उठाने पर रेनूका चौधरी ने बिना झिझक कहा, ‘सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं. अगर एक छोटा, हानिरहित जानवर अंदर आ जाए तो क्या दिक्कत है? यह आक्रामक नहीं है.’

कांग्रेस सांसद ने जोर देकर कहा कि उनका कुत्ता पूरी तरह शांत था और सिर्फ उनकी गाड़ी में साथ आया था. उन्होंने आगे तंज भी कसा, ‘जिन्हें काटना है, वे तो सरकार चला रहे हैं.’ उनका यह बयान कई सत्ताधारी सांसदों को नगवार गुजरा और अब खबर है कि उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस लाया जा सकता है.

December 3, 202511:12 IST

Parliament Winter Session Live Updates: संसद परिसर में क्यों भौं-भौं करने लगीं कांग्रेस की रेणुका चौधरी

कुत्तों और उनके भौंकने को लेकर दिए बयान पर कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की चर्चा है. वहीं पत्रकारों ने आज जब उनसे इस बाबत सवाल किया तो उन्होंने भौं भौं बोलकर के जवाब दिया.

December 3, 202511:06 IST

Parliament Winter Session Live Updates: संसद परिसर में टीएमसी सांसदों का केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी टीएमसी के सांसदों ने राज्य का पैसा न दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. टीएमसी का आरोप है कि बंगाल का 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र पर बकाया हैं.

December 3, 202510:46 IST

Parliament Winter Session Live Updates: वंदे मातरम से किसी को कोई दिक्कत नहीं... बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन

भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने ‘वंदे मातरम’ गीत पर कहा, ‘वंदे मातरम और चुनाव सुधार पर चर्चा है विपक्ष को पूरी तरह सहयोग करना चाहिए. वंदे मातरम तो प्यार से बोलते हैं इसमें किसी को कोई दिक्कत नहीं है पूरा देश वंदे मातरम बोल रहा है आज हमें उम्मीद है कि सांसद भी प्यार से वंदे मातरम बोलेंगे.’

December 3, 202510:39 IST

Parliament Winter Session Live Updates: प्रियंका गांधी बोलीं- हमें प्रदूषण जैसी दूसरी चीज़ों पर भी चर्चा करनी चाहिए

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘हमें प्रदूषण जैसी दूसरी चीज़ों पर भी चर्चा करनी चाहिए. हमें कई दूसरे ज़रूरी मुद्दों पर भी चर्चा करनी चाहिए.’

December 3, 202510:18 IST

Parliament Winter Session Live Updates: कांग्रेस के सम्मेलन और अधिवेशन वंदे मातरम से शुरू होते हैं... प्रमोद तिवारी

वंदे मातरम को लेकर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘देश की आजादी की लड़ाई में जब कांग्रेस अंग्रेजों के खिलाफ लड़ रही थी तब भाजपा अंग्रेज़ों का साथ दे रहा था. हम यहां वंदे मातरम अंग्रेज़ों के खिलाफ गा रहे थे और भाजपा अंग्रेज़ों के समर्थन में खड़ी हुई थी… आज उनको वंदे मातरम याद आ गई है. वंदे मातरम तो हमारे रग-रग में बसा है. कांग्रेस के सम्मेलन और अधिवेशन वंदे मातरम से शुरू होते रहे हैं… वंदे मातरम पर चर्चा के लिए हम हमेशा तैयार हैं…’

उन्होंने आगे कहा, ” जहां तक चुनाव सुधार की बात है लोकसभा में तारीख तय हो गई है जब ये सरकार कार्य मंत्रणा समिति में इसे लेकर आएंगे तो हम बाकि बाते करे लेंगे, हमें क्या बोलना है क्या नहीं किरेन रिजिजू जी आप इसकी चिंता न करें… देश आज जान चुका है कि भाजपा चुनाव आयोग के साथ वोट चोरी करती है कि नहीं…”

December 3, 202510:14 IST

Parliament Winter Session Live Updates: हम सिर्फ चर्चा की ही मांग कर रहे... SIR पर बोले RJD के मनोज झा

राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, ‘पिछले सत्र में क्या हुआ था पूरा सत्र बर्बाद कर दिया हम सिर्फ चर्चा की ही मांग कर रहे थे खैर जब जागे तभी सवेरा. लेकिन हम मंत्रीगण और पीएम को कहेंगे कि हम सबसे पहले चुनाव आयोग के पास गए थे, उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय गए थे, सर्वोच्च न्यायालय ने हस्तक्षेप करके कुछ रियातें जो दिलवाई उससे समावेश में मदद मिली. SIR में समावेशन तंत्र होना चाहिए, बहिष्करण तंत्र नहीं होना चाहिए…ये महत्वपूर्ण तंत्र हैं.’

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 03, 2025, 10:05 IST

homenation

LIVE: संसद परिसर में क्यों भौं-भौं करने लगीं कांग्रेस की रेणुका चौधरी

Read Full Article at Source