Mountain Riding Guide: Himalayan 450 से XPulse तक, ये बाइक्स बनेंगी पहाड़ों की सच्ची साथी

1 hour ago
 Himalayan 450 से XPulse तक, ये बाइक्स बनेंगी पहाड़ों की सच्ची साथी

By: Inextlive Desk | Updated Date: Fri, 21 Nov 2025 17:19:09 (IST)

भारत में पहाड़ों पर राइडिंग के लिए कौन-सी बाइक्स सबसे भरोसेमंद हैं? जानिए Royal Enfield Himalayan 450, Hero Xpulse 200 4V, BMW G 310 GS, Suzuki V-Strom SX जैसी टॉप एडवेंचर बाइक्स के फीचर्स। साथ ही पढ़ें पहाड़ों के लिए जरूरी राइडिंग गियर और 5 सबसे लोकप्रिय माउंटेन रूट्स—लेह-मनाली, स्पीति वैली, मनाली-रोहतांग-शिमला, ऊटी-मुन्नार और दार्जिलिंग–गंगटोक।

नई दिल्ली(इंटरनेट डेस्क) विशाल यादव। पहाड़ों में राइडिंग का एक अलग ही एक्सपीरियंस होता है। यहां सिर्फ रोड्स नहीं, हर मोड़ पर एक नई कहानी होती है। कभी डीप वैलीज, कभी शार्प यू-टर्न, तो कभी अचानक बदलता मौसम। ऐसे में सही बाइक और सही गियर ही राइडर का असली साथी बनते हैं। माउंटेन टेरेन के लिए वो बाइक्स बेस्ट रहती हैं जिनमें अच्छा लो-एंड टॉर्क, मजबूत सस्पेंशन, हाई ग्राउंड क्लियरेंस और रिलाएबल ब्रेकिंग हो। जानिए ऐसे बाइक्स जो इंडियन माउंटेन्स पर सबसे ज्यादा भरोसेमंद साबित होती हैं, और साथ ही 5 ऐसे क्लासिक रूट्स, जिन पर राइड करना हर बाइकर का सपना होता है।

माउंटेन राइड्स के लिए परफेक्ट बाइक्स

Royal Enfield Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 आज भी पहाड़ों के लिए सबसे भरोसेमंद बाइक मानी जाती है। करीब ₹2।85 लाख से ₹3।10 लाख की कीमत में ये बाइक बेहतरीन वैल्यू देती है। इसका 452सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन 40Nm का दमदार टॉर्क देता है, जिससे स्टीप चढ़ाई पर भी पावर बिल्कुल स्टेबल रहती है। 230mm ग्राउंड क्लियरेंस और 21-इंच फ्रंट व्हील इसे रॉकी और असमान रास्तों पर बेहतरीन कंट्रोल देते हैं। इस बाइक की सबसे खास बात है इसकी सर्विस हर जगह आसानी से मिल जाती है। लॉन्ग टूरिंग के लिए 17-लीटर टैंक, मजबूत बॉडी और कम्फर्टेबल सीट इसे एक परफेक्ट टूरर बनाते हैं।

Hero Xpulse 200 4V

अगर कोई राइडर शुरुआत कर रहा है या हल्की, किफायती लेकिन बेहद कैपेबल बाइक चाहता है, तो एक्सपल्स 200 सबसे स्मार्ट चॉइस है। लगभग ₹1।45 लाख से ₹1।55 लाख के प्राइस में यह बाइक एडवेंचर सेगमेंट में सबसे accessible माना जाती है। इसका 199सीसी इंजन लो-एंड टॉर्क पर ट्यून है, जिससे चढ़ाई, कच्चे रास्ते और रफ ट्रेल्स पर बाइक तेजी से और बिना जोर लगाए चढ़ जाती है। 220mm की ग्राउंड क्लियरेंस और लॉन्ग-ट्रैवल सस्पेंशन इसे ऑफ-रोडिंग में मिनी-चैंपियन बनाते हैं। 159kg वजन की वजह से इस बाइक को संभालना आसान है, खासकर हेयरपिन मोड़ों पर। ब्लूटूथ नेविगेशन और बढ़िया माइलेज इसे और भी प्रैक्टिकल बनाते हैं।

BMW G 310 GS

बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस उन राइडर्स के लिए हैं जो कम्फर्ट और प्रीमियम क्वालिटी को प्राथमिकता देते हैं। 313 सीसी इंजन 34PS पावर देता है, जो पहाड़ी चढ़ाई को आसान बनाता है। इसका सस्पेंशन काफी आरामदायक है, जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी झटके कम लगते हैं। 220mm ग्राउंड क्लियरेंस इसे बड़े पत्थरों और गड्ढों से सेफ रखता है। बाइक थोड़ी भारी है, लेकिन स्मूद रूट्स पर यह बेहद मजेदार महसूस होती है। इसकी कीमत लगभग ₹3।30 लाख है।

Suzuki V-Strom SX

सुजुकी वी–स्ट्रॉम एसएक्स उन लोगों के लिए है जो हल्की, आसान और बजट-फ्रेंडली एडवेंचर बाइक चाहते हैं। 249सीसी इंजन 26।5PS पावर देता है, जो पहाड़ी रास्तों पर स्मूद चलता है। 205mm ग्राउंड क्लियरेंस और 19-इंच फ्रंट व्हील से पत्थर और छोटे ट्रेल्स पर कंट्रोल बना रहता है। हल्की होने के कारण हेयरपिन टर्न्स पर यह बेहद आसान लगती है। बहुत हार्ड ऑफ-रोडिंग के लिए नहीं है, लेकिन स्मूथ पहाड़ी रूट्स पर शानदार परफॉर्म करती है। कीमत ₹1।98–₹2।02 लाख के बीच है।

सेफ्टी और कम्फर्ट के लिए जरूरी राइडिंग गियर

फुल-फेस हेलमेट उतराई में बढ़ती स्पीड से बचाता है, जबकि आर्मर वाली राइडिंग जैकेट गिरने पर चोट को कम करती है। राइडिंग बूट्स फिसलन वाले रास्तों में टखनों को मजबूती देते हैं। धुंध और कम रोशनी में ब्राइट या रिफ्लेक्टिव कपड़े आपको दूर से दिखाते हैं। ब्लूटूथ हेडसेट से आप बिना रुके नेविगेशन और बात दोनों कर सकते हैं। हाइड्रेशन पैक लंबे पहाड़ी रूट्स पर शरीर को डिहाइड्रेट होने से बचाता है। सबसे जरूरी टूल-किट, पंचर किट और पोर्टेबल पंप किसी भी छोटी-मोटी दिक्कत में तुरंत मदद करते हैं।

पॉपुलर माउंटेन रूट्स

लेह-मनाली हाईवे
561 किमी का सबसे आइकॉनिक माउंटेन रूट, ऊंचे पास और टफ मौसम इसे ड्रीम राइड बनाते हैं। स्पीति वैली सर्किट
शिमला-काजा या मनाली-काजा दोनों ही रोमांच से भरे रूट्स हैं। नैरो रोड्स और रिवर क्रॉसिंग इसकी खूबी। मनाली-रोहतांग-शिमला
छोटा लेकिन रोमांचक सर्किट, रोहतांग का चढ़ाव सबसे बड़ा हाइलाइट। ऊटी-मुन्नार
ग्रीन माउंटेन्स, यू-टर्न और ठंडा मौसम, दक्षिण भारत का सबसे सुंदर रूट। दार्जिलिंग–गंगटोक सर्किट
टी गार्डन्स, धुंध और स्मूथ मोड़, नॉर्थ-ईस्ट का सबसे खूबसूरत ट्रैक।
Read Full Article at Source