MP Board Result: आज जारी होगा MP बोर्ड का रिजल्ट, इस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

1 week ago

MP Board 5th and 8th class Result: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 5वीं और 8वीं क्लास का रिजल्ट आज यानी मंगलवार, 23 अप्रैल को जारी करने जा रहा है. बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे 24 लाख बच्चों के लिए खुशखबरी है. सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश राज्य शिक्षा केंद्र यानी आरएसकेएमपी (RSKMP) रिजल्ट तौयार कर चुका है. आज सुबह 11:30 बजे राज्य शिक्षा केन्द्र सभागार में समारोह आयोजित कर वेबसाइट पर परिणाम अपलोड किया जाएगा. स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर 12:30 बजे के बाद रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के बीच कश्मीर में आतंकियों का खूनी खेल, निशाने पर था सेना का जवान, आतंकियों ने भाई की कर दी हत्या

मालूम हो कि मध्यप्रदेश प्रारंभिक स्तर (5वीं और 8वीं) पर बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन करने वाला अग्रगणी राज्य है. https://mpbse.nic.in/

कैसे कर सकते हैं चेक
5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स 12:30 के बाद से बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके दो वेबसाइट दिए गए हैं. आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट जांच कर सकते हैं और उसको प्रिंट कर सकते हैं.

ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rskmp.in/ और https://mpbse.nic.in/ खोलें. इस लिंक https://www.rskmp.in/ पर सीधा रिजल्ट का लॉगिन विंडो खुलेगा जहां पर जरूरी डेटा डालकर आप परिणाम चेक कर सकते हैं. https://mpbse.nic.in/ वेबसाइट के पेज पर जाकर एमपी बोर्ड कक्षा 5, 8 परिणाम 2024’ लिंक ढूंढें. यहां पर अपना रोल नंबर डालकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस वेबसाइट को https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर आपको सारे अपडेट देख सकते हैं.

.

Tags: Educatin, Madhya pradesh, Mp board results

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 02:55 IST

Read Full Article at Source