NEET पीजी उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर, ऐसे तैयार होगा रिजल्ट

1 month ago

NEET PG 2024: अगर आप नीट पीजी की परीक्षा में शामिल हुए हैं, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 की परीक्षा का आज आयोजन किया है. बोर्ड ने नीट पीजी रिजल्ट तैयार करने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के बारे में बताते हुए एक नोटिस भी जारी किया है.

इस साल पहली बार NEET PG की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. इससे पहले यह परीक्षा एक शिफ्ट में होती थी. परीक्षा 11 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली सुबह 9 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरी दोपहर 3:30 बजे से शाम 7 बजे तक हुई. पहली शिफ्ट की परीक्षा समाप्त हो चुकी है और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. नई व्यवस्था लागू होने के बाद बोर्ड को नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनानी पड़ी, जिसके बारे में एक नोटिस जारी किया गया.

NBEMS के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि NBEMS ने NEET-PG 2024 के रिजल्ट की तैयारी के लिए उस प्रक्रिया को अपनाया है, जिसका इस्तेमाल वर्तमान में AIIMS-नई दिल्ली द्वारा एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए किया जा रहा है. इसमें INI-CET भी शामिल है, लेकिन यह केवल इन्हीं तक सीमित नहीं है. हर शिफ्ट के लिए परीक्षा रिजल्ट रॉ स्कोर और प्रतिशत के रूप में तैयार किए जाएंगे.

कुल अंकों के लिए प्रतिशत (7 दशमलव स्थानों तक) की गणना की जाएगी. टाई का समाधान प्रॉस्पेक्टस में प्रकाशित परीक्षा की योजना के अनुसार होगा. यदि प्रॉस्पेक्टस में इसका उल्लेख नहीं किया गया है, तो टाई के मामलों में उम्र के हिसाब से बड़े को हाई रैंक दी जाएगी. एक से अधिक शिफ्ट में आयोजित एक विषय वाली परीक्षा पर विचार किया जाएगा. प्रत्येक छात्र के लिए केवल 1 प्रतिशत की गणना की जाएगी.

नीट पीजी 2024 के लिए आयोजित सभी शिफ्टों के कुल अंकों के प्रतिशत अंकों को एक ओवरऑल मेरिट लिस्ट/ रैंकिंग प्राप्त करने के लिए मर्ज और अरेंज किया जाएगा. ओवरऑल मेरिट / रैंकिंग रॉ स्कोर के प्रतिशत स्कोर पर आधारित होगी. टाई (समान प्रतिशत) तोड़ने के लिए अपनाई गई विधि आयु के आधार पर होगी. अर्थात, आयु के हिसाब से अधिक आयु वाले उम्मीदवार को हाई रैंक दी जाएगी.

ये भी पढ़ें…
चर्चा में क्यों बना है यह मेडिकल कॉलेज, कैसे मिलता है इसमें एडमिशन? जानें फीस से लेकर तमाम डिटेल
प्राइवेट स्कूलों को देना ही होगा गरीब बच्चों को दाखिला, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका, CJI बोले- तभी तो…

Tags: NEET, Neet exam

FIRST PUBLISHED :

August 11, 2024, 14:27 IST

Read Full Article at Source