Paris Olympics closing ceremony: ओलंपिक खेलों के समापन पर पेरिस पहुंचे 'ट्रंप' और 'किम'? सेल्फी लेने के लिए उमड़ी भीड़

1 month ago

Paris Olympic Closing: बीती रात फ्रांस में ओलंपिक खेलों का रंगारंग और शानदार समापन हुआ. पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर अमेरिका और चीन के बीच कांटे की टक्कर दिखी. क्लोसिंग सेरिमनी से पहले जब लोग स्टेडियम की ओर जा रहे थे, तब रास्ते में उन्हें एक हैरान करने वाली चीज़ देखने को मिली. दुनिया के दो दिग्गज लोगों को देखकर उनकी निगाह ठहर हुई. उस समय लोगों ने देखा कि स्टेडियम के बाहर उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग (Kim Jong Un) और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) एक साथ खड़े हैं.

सत्ता का मजाक उड़ाने की परंपरा

लोग हैरानी से इस पूरे वाकये को देख रहे थे. लोगों को समझते देर नहीं लगी कि ये दोनों असल में बहरूपिए हैं. फिर क्या था? दोनों के साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. दरअसल फ्रांस में सत्ता का मज़ाक उड़ाने की परंपरा है जिसे इन दो कलाकारों ने अच्छे से निभाया है. दुनिया के कई अन्य बड़े मौकों पर भी इनकी प्रेजेंस देखी गई है. ट्रंप जब पहली बार कोरिया गए थे, वहां भी ये दोनों पहुंचे थे.

पेरिस ओलंपिक में स्पर्धा के अंतिम दिन रविवार को पदक तालिका

अमेरिका पदक तालिका में शीर्ष पर रहा जिसके बाद चीन और जापान क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. अमेरिका-चीन दोनों ने 40-40 गोल्ड मेडल जीते. लेकिन सिल्वर मेडल के मामले में अमेरिका ने चीन को पछाड़कर मेडल टेबल में पहला नंबर हासिल किया. इस बीच भारत तालिका में एक रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर 71वें स्थान पर रहा. 

क्रम देश गोल्ड सिल्वर ब्रांज कुल
1. अमेरिका 40 44 42 126
2. चीन 40 27 24 91
3. जापान 20 12 13 45
4. ऑस्ट्रेलिया 18 19 16 53
5. फ्रांस  16 26 22 64
6. नीदरलैंड  15 7 12 34
7. ब्रिटेन 14 22 29 65
8. कोरिया  13  09 10 32
9. इटली  12 13 15 40
10. जर्मनी 12 13 08 33
71 भारत 0 01 05 06

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Today और पाएं  in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read Full Article at Source