PM Modi Somnath Temple Visit Live: आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, ओंकार जाप करेंगे पीएम मोदी

17 hours ago

Last Updated:January 10, 2026, 08:29 IST

Somnath Swabhiman Parv: महमूद गजनी के आक्रमण के ठीक एक हजार साल बाद आज सोमनाथ की धरती एक नया इतिहास रचने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 और 12 जनवरी को सोमनाथ मंदिर में आयोजित 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी आज रात करीब 8 बजे सोमनाथ मंदिर में विशेष 'ओंकार मंत्र' जाप में और रविवार की सुबह सुबह 9:45 बजे प्रधानमंत्री 'शौर्य यात्रा' में भाग लेंगे.

 आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, ओंकार जाप करेंगे पीएम मोदीआज से शुरू हो रहे सोमनाथ उत्सव में भाग लेने पहुंच रहे हैं पीएम मोदी. (पीटीआई)

PM Modi Somnath Temple Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार यानी आज 12 जनवरी तक गुजरात दौरे पर रहेंगे. वे सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में हिस्सा लेंगे. सोमनाथ स्वाभिमान पर्व ऐतिहासिक सोमनाथ मंदिर में होने वाला एक बड़ा सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम है. 10 जनवरी को, प्रधानमंत्री मंदिर में रात करीब 8 बजे ओंकार मंत्र के जाप में हिस्सा लेंगे. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम के बाद मंदिर परिसर में एक ड्रोन शो होगा, जो इस मौके को और खास बना देगा. अगली सुबह, 11 जनवरी को, वे करीब 9:45 AM बजे शौर्य यात्रा में शामिल होंगे.

यह औपचारिक जुलूस उन योद्धाओं को सम्मान देता है जिन्होंने सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. इसमें 108 घोड़ों का एक प्रतीकात्मक मार्च शामिल होगा, जो साहस और बलिदान को दिखाता है. बाद में, प्रधानमंत्री मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और सोमनाथ में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे.

गजनवी हमले के 1000 साल

8 से 11 जनवरी तक होने वाला सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, 1026 में महमूद गजनवी के मंदिर पर हमले के 1,000 साल पूरे होने की याद में मनाया जा रहा है. बार-बार तोड़ने की कोशिशों के बावजूद, मंदिर आस्था और मज़बूती की निशानी बना हुआ है. आजादी के बाद सरदार पटेल ने इसका जीर्णोद्धार करवाया और 1951 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने फिर से बने मंदिर का उद्घाटन किया.

72 घंटों तक होगा ओंमकार जाप

2026 में इस जीर्णोद्धार के 75 साल पूरे होने से इस जश्न का खास मतलब जुड़ गया है. इसमें सैकड़ों संत भी शामिल होंगे और मंदिर परिसर में 72 घंटे तक लगातार ‘ओम’ का जाप किया जाएगा.

About the Author

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

Location :

Dwarka,Jamnagar,Gujarat

First Published :

January 10, 2026, 08:29 IST

homenation

Somanth Live: आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, ओंकार जाप करेंगे पीएम मोदी

Read Full Article at Source