Russia-Ukraine War: ‘पहला काम दुश्मन को बाहर खदेड़ना’- रूसी क्षेत्र में घुस आई यूक्रेनी सेनाओं को लेकर पुतिन का आदेश

1 month ago

Putin News: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि मॉस्को के क्षेत्र पर यूक्रेन का सबसे बड़ा हमला संभावित शांति वार्ता से पहले कीव की बातचीत की स्थिति को बेहतर बनाने और रूसी सेना की प्रगति को धीमा करने के मकसद से किया गया. बता दें यूक्रेनी सेना ने पिछले मंगलवार को रूसी सीमा में घुसपैठ की और रूस के कुर्स्क क्षेत्र के कुछ पश्चिमी हिस्सों में घुस गई.

कीव का रूसी क्षेत्र में हमला हैरान करने वाला था. इसने रूसी सीमा सुरक्षा की कमजोरी को उजागर कर दिया.

रूसी अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन अपने पश्चिमी समर्थकों को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि वह अभी भी बड़े सैन्य अभियान चला सकता है. वहीं कीव और मास्को दोनों पर युद्ध रोकने के लिए बातचीत करने हेतु दबाव बढ़ रहा है.

पुतिन की प्रतिक्रिया
रॉयटर्स के मुताबिक युद्ध में कीव की सबसे बड़ी सीमा पार घुसपैठ पर अपनी पहली विस्तृत टिप्पणी में पुतिन ने कहा कि यूक्रेन 'अपने पश्चिमी आकाओं की मदद से' संभावित वार्ता से पहले अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश कर रहा है.

पुतिन ने सवाल उठाया कि ऐसे दुश्मन के साथ क्या बातचीत हो सकती है, जिस पर उन्होंने रूसी नागरिकों और परमाणु प्रतिष्ठानों पर अंधाधुंध गोलीबारी करने का आरोप लगाया है.

'दुश्मन को बाहर खदेड़ दो'
पुतिन ने कहा, 'निश्चित रूप से, रक्षा मंत्रालय के लिए मुख्य कार्य यह है कि वह हमारे क्षेत्रों से दुश्मन को खदेड़ दे.' उन्होंने आगे कहा कि रूसी सेना 1000 किलोमीटर (620 मील) के मुख्य मोर्चे के बाकी हिस्सों में अपनी बढ़त को तेज़ कर रही है.

रूसी राष्ट्रपति ने कहा, 'दुश्मन को निश्चित रूप से मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.' उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस की पश्चिमी सीमा को अस्थिर करने के लिए यूक्रेन और प्रयास करेगा.

यूक्रेन का रूसी क्षेत्र पर कब्जे का दावा
यूक्रेन के शीर्ष सैन्य कमांडर जनरल ओलेक्सेंडर सिरस्की ने कहा कि अब उनकी सेना कुर्स्क क्षेत्र के 1,000 वर्ग किलोमीटर (386 वर्ग मील) क्षेत्र पर नियंत्रण रखती है. यह पहली बार है जब किसी यूक्रेनी सैन्य अधिकारी ने सार्वजनिक रूप से कीव के हमले से होने वाली बढ़त पर टिप्पणी की है.

सिरस्की ने सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह बयान दिया. वीडियो में उन्होंने राष्ट्रपति को अग्रिम मोर्चे की स्थिति के बारे में जानकारी दी.

सिरस्की ने कहा, 'सैनिक अपने काम को अंजाम दे रहे हैं. पूरी अग्रिम पंक्ति में लड़ाई जारी है. स्थिति हमारे नियंत्रण में है.'

रूस ने फरवरी 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण किया, जिसे उसने एक विशेष सैन्य अभियान बताया और अब वह यूक्रेनी क्षेत्र के 18 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण रखता है. रूस पर आश्चर्यजनक हमले से पहले, यूक्रेन रूसी सेना के हाथों लगातार अपना क्षेत्र खो रहा था.

कट्टरपंथियों को बढ़ावा
रॉयटर्स के मुताबिक आधिकारिक सोच की जानकारी रखने वाले एक रूसी सूत्र ने कहा कि रूस पर हमला करके यूक्रेन कट्टरपंथियों को बढ़ावा दे रहा है, जो तर्क दे रहे हैं कि युद्ध विराम वार्ता समय की बर्बादी है और रूस को यूक्रेन में और आगे बढ़ना चाहिए.

Read Full Article at Source