Last Updated:December 03, 2025, 10:05 IST
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. इस बीच लेबर कोड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देकर श्रम कानूनों के प्रभाव ...और पढ़ें

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दो दिन लगातार हंगामे की भेंट चढ़ गए.(फाइल फोटो/PTI)
संसद के शीतकालीन सत्र के शुरुआती दो दिन लगातार हंगामे की भेंट चढ़ गए. विपक्षी इंडिया ब्लॉक ने नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इसी टकराव के चलते लोकसभा और राज्यसभा दोनों की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई. हालांकि संसद में SIR पर जारी गतिरोध अब दूर हो चुका है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष की मांग मानते हुए साफ कहा कि SIR पर विस्तृत चर्चा अगले सप्ताह कराई जाएगी. इसके साथ ही अगले सप्ताह ही राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने पर एक विशेष पूरे दिन की चर्चा भी तय की गई है.
इस बीच, राजनीतिक हलचल बढ़ाने वाली एक और बड़ी गतिविधि सामने आई है. लेबर कोड के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देकर श्रम कानूनों के प्रभाव पर तत्काल चर्चा की मांग की है.
उधर राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाया जा सकता है. कुत्तों को लेकर उनके हालिया बयान को लेकर गंभीर आपत्ति जताई गई है. इसे संसद की गरिमा और सुरक्षा नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 10:05 IST

28 minutes ago
