Last Updated:January 16, 2026, 07:53 IST
SSC GD 2025 Final Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. एसएससी जीडी 2025 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही जानिए कि सफल अभ्यर्थियों के जॉइनिंग लेटर कब तक आएंगे.
SSC GD 2025 Final Result: एसएससी जीडी फाइनल मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर चेक कर सकते हैंनई दिल्ली (SSC GD 2025 Final Result). कर्मचारी चयन आयोग की एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 देश के लाखों युवाओं के लिए बड़ा अवसर बनकर उभरी है. इस भर्ती के जरिए सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जैसे प्रतिष्ठित अर्धसैनिक बलों में 53,000 से अधिक पदों को भरा जा रहा है. परीक्षा के विभिन्न चरणों- लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षण (PET/PST) और मेडिकल टेस्ट को पार करने वाले उम्मीदवारों के लिए अब अंतिम पड़ाव ‘फाइनल मेरिट लिस्ट’ का है.
एसएससी जीडी भर्ती प्रक्रिया 2025 के अंतिम चरण में पहुंच चुके उम्मीदवारों के बीच जॉइनिंग लेटर और शुरुआती सैलरी को लेकर काफी उत्सुकता है. सरकारी नौकरी, खास तौर पर सुरक्षा बलों में शामिल होना न केवल समाज में सम्मान दिलाता है, बल्कि स्टेबल करियर और आकर्षक वेतन पैकेज भी सुनिश्चित करता है. एसएससी जीडी फाइनल रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद अब सफल उम्मीदवारों के लिए ट्रेनिंग और जॉइनिंग का रास्ता साफ हो गया है.
SSC GD 2025 फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट
एसएससी ने हाल ही में 53,690 पदों के लिए SSC GD Final Result 2025 जारी किया है. यह सरकारी रिजल्ट उम्मीदवारों के कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार किया गया है. उम्मीदवार अपना नाम और रोल नंबर ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
जॉइनिंग लेटर: कब और कैसे मिलेगा?
जिन अभ्यर्थियों के नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में हैं, अब उन्हें नियुक्ति पत्र यानी जॉइनिंग लेटर का इंतजार है. आमतौर पर एसएससी फाइनल रिजल्ट जारी होने के 20 से 30 दिनों के अंदर संबंधित विभाग (जैसे BSF, ITBP) उम्मीदवारों को ईमेल या डाक के जरिए जॉइनिंग लेटर भेजते हैं. कई मामलों में ‘रोजगार मेले’ के माध्यम से भी सीधे नियुक्ति पत्र सौंपे जाते हैं.
SSC GD Salary: एसएससी जीडी कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है?
एसएससी जीडी कांस्टेबल का पद पे-लेवल 3 के अंतर्गत आता है. इसकी बेसिक सैलरी 21,700 रुपये से शुरू होकर 69,100 रुपये तक जाती है.
इन-हैंड सैलरी: भत्तों (DA, HRA, TA) को मिलाकर नए कांस्टेबल को शुरुआती दिनों में लगभग 33,000 से 37,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं. अतिरिक्त लाभ: इसके अलावा राशन मनी, रिस्क अलाउंस (ड्यूटी के क्षेत्र के आधार पर) और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं.ट्रेनिंग का समय और प्रक्रिया
जॉइनिंग के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित ट्रेनिंग सेंटर्स पर भेजा जाता है. यह ट्रेनिंग आमतौर पर 44 से 52 हफ्तों (लगभग एक साल) की होती है. एसएससी जीडी कांस्टेबल ट्रेनिंग के दौरान भी उम्मीदवारों को पूरी सैलरी और भत्ते मिलते हैं.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 16, 2026, 07:53 IST

1 hour ago
