Tips: ठंड में बार-बार सेल्फ मारकर थक गए? एक ही बार में स्टार्ट होगी कार और बाइक, जानें जादुई तरीका

18 hours ago

Last Updated:January 08, 2026, 23:42 IST

Tips To Start Vehicles In Cold Weather: ठंड के सीजन में हर चीज ठंडा हो जाता है. चाहे वह इंसानों का शरीर हो या मेशनरी चीज. ऐसे में ठंड बढ़ने की शुरुआत होती है. कार हो या बाइक अक्सर सुबह-सुबह पहली स्टार्ट करने में नखरे जरूर दिखाती है. जिस कारण गाड़ी मालिक परेशान होते हैं. तो बाइक और कार को एक सेल्फ में स्टार्ट करने का जानें आसान उपाय.

कड़ाके की ठंड में नहीं फंसेगा गाड़ी का सेल्फ! मैकेनिक ने बताया वो जादुई तरीका

पूर्णिया: इस भीषण ठंड में अगर आपकी कार और बाइक सुबह-सुबह स्टार्ट होने में समस्या कर रही है. तो अब आपकी परेशानी आसान तरीकों से हल हो सकती है. कार और बाइक मैकेनिक के अनुसार, चाहे कितनी भी ठंड क्यों न हो, कुछ तरीकों को अपनाने पर आपकी कार या बाइक पहली ही कोशिश में स्टार्ट हो जाएगी. तो आइए जानते हैं आसान टिप्स और ट्रिक्स जिसको अपनाकर ठंड में बाइक और कार को आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं, वो भी बिना परेशान हुए.

बाइक स्टार्ट करने का यह ट्रिक… 

अगर आप अपनी बाइक को सुबह-सुबह आसानी से स्टार्ट करना चाहते हैं, तो पूर्णिया के बाइक मैकेनिक मोहम्मद फिरोज की सलाह का पालन करें. फिरोज बताते हैं कि ठंड के मौसम में अक्सर बाइक या कार की स्टार्टिंग में समस्या आती है. ऐसे में, बाइक को स्टार्ट करने से पहले क्लच दबाकर चार-पांच बार फाल्स किक जरूर लगाएं. इससे इंजन ऑयल पूरी तरह से मिल जाता है. गाड़ी एक सेल्फ दबाते ही स्टार्ट हो जाती है. यह आसान तरीका आपकी गाड़ी को एक बार में स्टार्ट कर देगा.

कार स्टार्ट करने का आसान उपाय.. 

वहीं ठंड के मौसम में कार को सुबह-सुबह स्टार्ट करने से पहले पूर्णिया के रहने वाले कार मैकेनिक मोहम्मद दिलकश आलम बताते हैं कि अलग-अलग गाड़ियों में अलग-अलग फीचर्स उपलब्ध होते हैं. लेकिन कई गाड़ियों में हीटिंग प्लग्स की सुविधा उपलब्ध होती है, जो ठंड के सीजन में गाड़ियों को स्टार्ट करना बहुत आसान बना देती है. ऐसे में उन्होंने कहा कि कार या गाड़ी स्टार्ट करने से पहले आपको अपनी गाड़ी को हीट जरूर करना चाहिए. इसके लिए सबसे पहले गाड़ी के मेन स्विच में चाबी डालें और तीन-चार बार लाइन डालकर तुरंत काट दें और फिर आखिरी बार सेल्फ दवा दें. इससे आपकी गाड़ी एक बार में स्टार्ट हो जाएगी और आपको परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

About the Author

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले...और पढ़ें

First Published :

January 08, 2026, 23:42 IST

homelifestyle

कड़ाके की ठंड में नहीं फंसेगा गाड़ी का सेल्फ! मैकेनिक ने बताया वो जादुई तरीका

Read Full Article at Source