Trump-Musk Conversation: ट्रंप के साथ मस्क के इंटरव्यू पर 'अटैक', अरबपति बिजनेसमैन ने किसे ठहराया जिम्मेदार

1 month ago

Elon Musk - Donald Trump:  रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के साथ अरबपति एलन मस्क का इंटरव्यू तकनीकी समस्या का शिकार हुआ. मस्क ने सोमवार को कहा कि पूर्व राष्ट्रपति के साथ उनका बहुचर्चित इंटरव्यू उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साइबर अटैक के कारण बाधित हुआ. तकनीकी समस्याओं के कारण कई यूजर्स लाइव स्ट्रीम तक नहीं पहुंच सके. 

दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि एक्स पर बहुत बड़ा DDOS अटैक हुआ है. इसे बंद करने पर काम चल रहा है.'

रॉयटर्स के मुताबिक DDOS यानी डिस्ट्रिब्यूटेड डेनियल-ऑफ-सर्विस अटैक एक तरह का साइबर अटैक है जिसमें सर्वर या नेटवर्क को बंद करने की कोशिश में ट्रैफिक की बाढ़ ला दी जाती है. हालांकि उनके दावे की पुष्टि नहीं हुई.

40 मिनट लेट हुई कार्यक्रम की शुरुआत
मस्क ने कार्यक्रम की शुरुआत तय समय से 40 मिनट से ज़्यादा देर से रात 8:42 बजे (मंगलवार को 0042 GMT) की. एक्स पर एक काउंटर के अनुसार, बातचीत शुरू होने पर 1 मिलियन से ज़्यादा लोग सुन रहे थे.

मस्क ने ट्रंप से उन पर हुए हमले के बारे में पूछा
मस्क ने कार्यक्रम की शुरुआत ट्रंप से 13 जुलाई को उनकी हत्या के प्रयास के बारे में बताने के लिए कहा, जिसमें उनके कान पर गोली लगी थी.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क ने गोलीबारी के तुरंत बाद ट्रंप का समर्थन किया. उन्होंने 2020 में डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बिडेन का समर्थन किया था, लेकिन तब से वे दक्षिणपंथी हो गए हैं.

लिस्नर्स का दावा तुतला रहे थे ट्रंप
रॉयटर्स के मुताबिक एक्स पर बड़ी संख्या में लिस्नर्स ने बताया कि ट्रंप कई बार तुतलाते हुए बोल रहे थे. कुछ लोगों ने कहा कि इससे उनकी आवाज़ कार्टून जैसी लग रही थी, जबकि अन्य ने सुझाव दिया कि यह ऑडियो कम्प्रेशन की समस्या के कारण हो सकता है.

ट्रंप की एक्स पर वापसी
इससे पहले ट्रंप करीब साल भर के गैप के बाद पहली बार सोमवार की सुबह एक्स पर लौटे. पूर्व राष्ट्रपति ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बिना किसी सबूत के यह दावा किया कि उनके खिलाफ चल रहे चार आपराधिक मुकदमे राजनीति से प्रेरित हैं.

इसके बाद ट्रंप ने तुरंत ही आधा दर्जन अन्य पोस्ट किए. एकस अकाउंट पिछले चुनाव अभियान और व्हाइट हाउस में उनके चार वर्षों में क्म्युनिकेशन का मुख्य जरिया था.

ट्रम्प की अपने अकाउंट @realDonaldTrump तक पहुंच, मस्क के एक्स (पहले ट्विटर) को खरीदने एक महीने बाद बहाल कर दी गई थी. उनके अकाउंट को 6 जनवरी के हमले के बाद प्लेटफॉर्म के पिछले मालिकों ने  यह कहते हुए सस्पेंड कर दिया था कि वह हिंसा भड़काएंगे.

Read Full Article at Source