UPSC मेंस एडमिट कार्ड कब जारी होंगे? खत्म होने वाला है इंतजार, देखें अपडेट

2 weeks ago

नई दिल्ली (UPSC Mains 2024 Admit Card). संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी मेंस परीक्षा 20 से 29 सितंबर 2024 के बीच होगी. यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 परीक्षा में सफल हुए सभी अभ्यर्थी मेंस 2024 परीक्षा देंगे. यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी मेंस 2024 एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.

यूपीएससी सीएसई सिर्फ देश की ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अफसर बनने के लिए यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरण पास करना जरूरी है (UPSC Exam). यूपीएससी मेंस परीक्षा केंद्र के अंदर एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं दी जाएगी. इसलिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.

UPSC Mains 2024: कितने अभ्यर्थी यूपीएससी मेंस परीक्षा देंगे?
हर साल लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. उनमें से कुछ हजार उसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है (UPSC Mains 2024 Exam Date). इस साल 14,627 अभ्यर्थियों ने यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा पास की थी. अब ये सभी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- UPSC मेंस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? IAS अफसर बनना है तो नोट करें 10 टिप्स

UPSC Mains Admit Card 2024: यूपीएससी मेंस 2024 एडमिट कार्ड कब जारी होंगे?
यूपीएससी मेंस परीक्षा अगले महीने यानी 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यूपीएससी मुख्य परीक्षा हर दिन दो सत्रों में होगी. इसकी पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. यूपीएससी भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 1056 रिक्तियों को भरा जाएगा. यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 15 सितंबर 2024 तक जारी होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली यूनिवर्सिटी के टॉप 10 कॉलेज कौन से हैं? किन कोर्स की होती है पढ़ाई?

यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download UPSC Mains Admit Card 2024)
यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड किया जा सकेगा-

1- यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.

2- वेबसाइट के होमपेज पर यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा.

3- वहां मांगे गए सभी क्रेडेंशियल को एंटर करने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा.

4- नई विंडो पर यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड खुल जाएगा.

5- यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 पर दर्ज सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. फिर फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट भी निकाल लें.

Tags: Admit Card, Central Govt Jobs, UPSC, Upsc exam

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 12:46 IST

Read Full Article at Source