Vladimir Putin: 'अगर यूरोप को जंग चाहिए तो हम तैयार...', पुतिन ने दे दी सीधी धमकी

40 minutes ago

Putin Europe Warning: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यूरोप को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह युद्ध चाहता है तो हम तैयार हैं. उन्होंने यूरोपीय नेताओं पर यूक्रेन जंग के लिए अमेरिका के शांति प्रयासों को कमतर करने का आरोप लगाया.  

पुतिन का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब मॉस्को में अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ और जारेद कुशनर के साथ बैठक होनी है, जो करीब चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए हाई लेवल बैठक करेंगे. 

'अगर यूरोप जंग चाहता है तो...'

Add Zee News as a Preferred Source

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने कहा, 'हम यूरोप के साथ युद्ध करने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन अगर यूरोप इसकी शुरुआत करना चाहता है तो हम तैयार हैं.'

पुतिन ने कहा, 'उनका कोई शांतिपूर्ण एजेंडा नहीं है, वे जंग की तरफ हैं.' रूसी राष्ट्रपति ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया कि यूरोपीय सरकार लगातार किसी नतीजे पर पहुंचने के अमेरिका के प्रयासों में रुकावट डाल रही है. 

शांति मसौदे में बदलावों पर बरसे पुतिन

पुतिन ने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के नए शांति प्रस्ताव में यूरोप के सुझाए गए बदलावों की भी आलोचना की और कहा कि इन बदलावों का मकसद सिर्फ एक ही है- शांति प्रक्रिया को पूरी तरह से रोकना और ऐसी मांगें रखना जो रूस को बिल्कुल मंजूर नहीं हैं.'

अमेरिका ने यूक्रेन-रूस जंग रोकने के लिए 28 सूत्रीय प्लान पेश किया है, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय देशों की आपत्तियों के बाद बदलाव किया गया. 

यूरोपियन नेताओं ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन पर कोई गलत शांति नहीं थोपी जानी चाहिए, और चेतावनी दी है कि कीव पर रूस के लिए फायदेमंद शर्तें मानने का दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

Read Full Article at Source