Putin Europe Warning: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को यूरोप को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह युद्ध चाहता है तो हम तैयार हैं. उन्होंने यूरोपीय नेताओं पर यूक्रेन जंग के लिए अमेरिका के शांति प्रयासों को कमतर करने का आरोप लगाया.
पुतिन का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब मॉस्को में अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ और जारेद कुशनर के साथ बैठक होनी है, जो करीब चार साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए हाई लेवल बैठक करेंगे.
'अगर यूरोप जंग चाहता है तो...'
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, पुतिन ने कहा, 'हम यूरोप के साथ युद्ध करने की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन अगर यूरोप इसकी शुरुआत करना चाहता है तो हम तैयार हैं.'
पुतिन ने कहा, 'उनका कोई शांतिपूर्ण एजेंडा नहीं है, वे जंग की तरफ हैं.' रूसी राष्ट्रपति ने एक बार फिर अपना दावा दोहराया कि यूरोपीय सरकार लगातार किसी नतीजे पर पहुंचने के अमेरिका के प्रयासों में रुकावट डाल रही है.
शांति मसौदे में बदलावों पर बरसे पुतिन
पुतिन ने प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के नए शांति प्रस्ताव में यूरोप के सुझाए गए बदलावों की भी आलोचना की और कहा कि इन बदलावों का मकसद सिर्फ एक ही है- शांति प्रक्रिया को पूरी तरह से रोकना और ऐसी मांगें रखना जो रूस को बिल्कुल मंजूर नहीं हैं.'
अमेरिका ने यूक्रेन-रूस जंग रोकने के लिए 28 सूत्रीय प्लान पेश किया है, जिसमें यूक्रेन और यूरोपीय देशों की आपत्तियों के बाद बदलाव किया गया.
यूरोपियन नेताओं ने बार-बार कहा है कि यूक्रेन पर कोई गलत शांति नहीं थोपी जानी चाहिए, और चेतावनी दी है कि कीव पर रूस के लिए फायदेमंद शर्तें मानने का दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.
यूरोपीय देशों ने कहा- नहीं होगा शांति समझौता
बता दें कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और दूसरे यूरोपियन नेताओं ने कहा है कि यूक्रेनियों और यूरोपियन लोगों के बिना यूक्रेन के साथ होने वाला कोई भी शांति समझौता नहीं होगा.
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मैक्रों ने सोमवार को कहा था कि रूस-यूक्रेन झगड़े से जुड़ा कोई भी शांति योजना तभी फाइनल हो सकती है, जब यूक्रेन और यूरोप दोनों बातचीत में शामिल हों. मैक्रों ने यह बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिलने के बाद एलिसी पैलेस में एक जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.
फ्रीज की गई रूसी संपत्ति, सिक्योरिटी गारंटी और यूक्रेन के यूरोपियन यूनियन में शामिल होने की संभावना जैसे मुद्दों पर मैक्रों ने कहा था कि समझौते सिर्फ यूरोपियन लोगों की टेबल पर बैठकर ही फाइनल हो सकते हैं.
वहीं वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन झगड़े को गरिमापूर्ण तरीके से खत्म करना चाहता है, उन्होंने ठोस सिक्योरिटी गारंटी की मांग की.
एलिसी पैलेस के मुताबिक, मैक्रों और ज़ेलेंस्की ने सोमवार को यूरोपियन नेताओं के साथ-साथ अमेरिका के वार्ताकारों से भी बात की.

30 minutes ago
