Last Updated:January 16, 2026, 13:20 IST
XAT Result 2026: XLRI जमशेदपुर ने XAT 2026 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं. अब XLRI और अन्य टॉप बी-स्कूल्स जल्द ही कट-ऑफ जारी कर GD-PI की प्रक्रिया शुरू करेंगे.
XAT Result 2026: मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के इच्छुक युवा यह परीक्षा देते हैंनई दिल्ली (XAT Result 2026). मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हजारों उम्मीदवारों का इंतजार आज खत्म हो गया है. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) जमशेदपुर ने Xavier Aptitude Test (XAT) 2026 का रिजल्ट जारी कर दिया है. 4 जनवरी 2026 को हुई इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल XAT परीक्षा 109 शहरों में आयोजित की गई थी.
XAT स्कोर देश के 250 से अधिक टॉप बिजनेस स्कूलों (B-Schools) में एडमिशन के लिए मान्य होता है. इसका रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अब XLRI और अन्य सहयोगी संस्थान अपनी शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया शुरू करेंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के साथ-साथ सेक्शनल कट-ऑफ पर भी नजर रखें. XLRI जैसे टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में एडमिशन के लिए केवल कुल स्कोर ही नहीं, बल्कि हर सेक्शन में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी होता है.
XAT 2026 रिजल्ट: स्कोरकार्ड कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके अपना XAT 2026 Result देख सकते हैं:
XAT रिजल्ट 2026 चेक करने के लिए XAT की ऑफिशियल वेबसाइट xatonline.in पर विजिट करें. होमपेज पर उपलब्ध ‘XAT 2026 Result’ या ‘Scorecard’ लिंक पर क्लिक करें. अब अपनी XAT ID और Password दर्ज करके लॉगिन करें. आपकी स्क्रीन पर XAT 2026 का स्कोरकार्ड दिखाई देगा. स्कोरकार्ड में दी गई सभी जानकारियां (जैसे नाम, फोटो और सेक्शनल स्कोर) चेक कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए इसका प्रिंटआउट या PDF कॉपी सुरक्षित रख लें.XAT स्कोरकार्ड में क्या-क्या होगा?
XAT स्कोरकार्ड केवल मार्कशीट नहीं है. इसमें आपकी विस्तृत शैक्षणिक परफॉर्मेंस होती है:
सेक्शनल परसेंटाइल: वर्बल एबिलिटी, डिसीजन मेकिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के अलग-अलग स्कोर. ओवरऑल परसेंटाइल: सभी सेक्शन को मिलाकर आपकी कुल रैंक. जीके स्कोर: इसे परसेंटाइल गणना में नहीं जोड़ा जाता है. लेकिन XLRI के चयन में इसकी भूमिका अहम होती है.XAT 2026 Expected Cut-off: प्रमुख संस्थानों का स्टेटस
XAT रिजल्ट के बाद अब सबकी नजरें कटऑफ पर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल के पेपर का स्तर देखते हुए अपेक्षित कट-ऑफ इस प्रकार हो सकती है:
| संस्थान | अपेक्षित कटऑफ (परसेंटाइल) |
| XLRI जमशेदपुर (BM) | 95-96 |
| XLRI जमशेदपुर (HRM) | 93-95 |
| XIM भुवनेश्वर | 90-93 |
| SPJIMR मुंबई | 93-95 |
| IMT गाजियाबाद | 90-92 |
| GIM गोवा | 85-88 |
रिजल्ट के बाद आगे की प्रक्रिया क्या है?
XAT 2026 स्कोरकार्ड में जो उम्मीदवार कटऑफ पार कर लेंगे, उन्हें ग्रुप डिस्कशन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू (PI) के लिए बुलाया जाएगा. XLRI के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर अलग से रजिस्टर करना पड़ सकता है. अंतिम चयन XAT स्कोर, इंटरव्यू में प्रदर्शन, कार्य अनुभव और शैक्षणिक रिकॉर्ड के आधार पर किया जाता है.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 16, 2026, 13:20 IST

1 hour ago
