अचानक रेलवे ट्रैक पर उतरे लोग, पैदल तय करने लगे सफर, मुंबई में ऐसा क्‍या हुुआ

1 month ago

मुंबई में अचानक रेलवे ट्रैक पर उतरे हजारों लोग, पैदल तय करने लगे लंबी-लंबी दूरी, शहर में ऐसा क्‍या हुआ?

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

मुंबई में अचानक रेलवे ट्रैक पर उतरे हजारों लोग, पैदल तय करने लगे लंबी-लंबी दूरी, शहर में ऐसा क्‍या हुआ?

हाइलाइट्स

मुंबई में रेलवे ट्रैक पर बांस का एक ढांचा सुबह अचानक गिर गया.ऑफिस जाने के टाइम पर करीब डेढ़ घंटे लोकल सेवा प्रभावित रही.ट्रेन में फंसे लोग ट्रैक पर पैदल ही अपने दफ्तरों के लिए निकल पड़े.

मुंबई. लोकल को मायानगरी मुंबई की लाइफलाइन माना जाता है. रोजाना लाखों लोग मुंबई लोकल का इस्‍तेमाल कर अपने घर पहुंचते हैं लेकिन बुधवार कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद लोग खुद ट्रैक पर उतर गए और पैदल ही अपने दफ्तरों के लिए निकल पड़े. दरअसल, बंबू का एक पूरा ढांचा रेलवे ट्रैक पर बुधवार सुबह गिर गया, जिसके चलते रेल सेवा बुरी तरह से प्रभावित हो गई. लोग रेलवे स्‍टेशनों तक तो पहुंच गए लेकिन उन्‍हें ट्रेन नहीं मिली.

सुबह दफ्तर पहुंचने में हो रही देरी को देखते हुए बड़ी संख्‍या में लोग ट्रैक पर उतर आए और पैदल ही ट्रैक के जरिए अपने ऑफिस जाने के लिए निकल पड़े. सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, सायन और माटुंगा स्टेशनों के बीच ओवरहेड वायर पर बांस का ढांचा गिरने के बाद मुंबई उपनगरीय नेटवर्क की मुख्य लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं. नतीजतन, इन दोनों स्टेशनों के बीच लगभग एक घंटे तक फास्ट लोकल ट्रेन सेवाएं रुकी रहीं, जिससे ऑफिस जाने वालों और अन्य लोगों को परेशानी हुई.

Mumbaikars walking on railway tracks to reach their office due to failure of local train service.
pic.twitter.com/JpZQCcfKaq

— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 24, 2024

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने बताया, “रेलवे लाइन से सटी एक इमारत के चारों ओर बनाया गया बांस का ढांचा सुबह करीब 7.25 बजे सायन और माटुंगा स्टेशनों के बीच यूपी फास्ट (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बाउंड) लाइन पर गिर गया. इस घटना के कारण मेन लाइन पर फास्ट लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गईं क्योंकि उन्हें ओवरहेड वायर पर गिरे बांस को हटाने के लिए बिजली की आपूर्ति बंद करनी पड़ी. इस लाइन पर सेवाएं सुबह 8.20 बजे बहाल हुईं.”

Tags: Central Railway, Mumbai Local train, Mumbai Local Trains, Mumbai News

FIRST PUBLISHED :

July 24, 2024, 16:35 IST

Read Full Article at Source