Last Updated:December 07, 2025, 16:25 IST
एक ऐसी दुल्हन की कहानी, जो अपने लिए मंडप सजवाती, दूल्हा आता, वरमाला पहनाती लेकिन अचानक शादी से कर देती थी इंकार. पहली बार दुल्हन ने शादी के बाद प्रेमी के लिए शादी तोड़ी. दूसरी बार वरमाला पहनाकर दूल्हे को जहर खाने की धमकी दी. पढ़ें अजब प्रेम कहानी की गजब कहानी.
बिना दुल्हन लिए वापस लौटा दूल्हा. (सांकेतिक तस्वीर)मंडप सजा था, दूल्हा मंच पर खड़ा था और दुल्हन शर्माई-सी वरमाला लेकर आगे बढ़ी. सबने सोचा अब फोटो खिंचेंगे, हंसी-मजाक चलेगा और शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी. दुल्हन ने दूल्हे को वरमाला पहनाई. दूल्हे ने भी दुल्हन को वरमाला पहनाई. दोनों ने की वरमाला के मंच पर खूब फोटोशुट हुआ. लेकिन जैसे ही दुल्हन घर के अंदर गई दूल्हा हैरान और बराती परेशान हो गया. कहानी में नया ट्वीस्ट आ गया. यूपी के फतेहपुर के एक शांत से कस्बे में शहनाइयां बज रही थीं और रोशनी से पूरा गांव झिलमिला रही थी. सबको लग रहा था कि आज की रात बस खुशियों की दावत है. लेकिन किसी को क्या पता था कि यह शादी नहीं, एक अजब प्रेम कहानी का सबसे बड़ा ट्विस्ट बनने वाली है.
फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दुल्हन की चर्चा खूब हो रही है. दो साल पहले भी दुल्हन की हो चुकी थी. दो साल पहले दुल्हन की शादी उन्नाव के एक गांव में हुई थी. शादी के बाद दुल्हन एक ही बार ससुराल गई. मायके आने के बाद उस पति से रिश्ता तोड़ लिया. गांव वालों की मानें तो पहली शादी दुल्हन ने पड़ोसी लड़के प्रेम-प्रसंग के चलते तोड़ लिया था.
दुल्हन बार-बार तोड़ देती थी शादी
घरवालों ने सोचा चलो, नई जिंदगी शुरू हो. दूसरी शादी तय हुई और शुक्रवार को सब तैयारियां हो गईं. दूल्हा भी बारात लेकर फतेहपुर फिर उसी गांव में और उसी घर में आया. दूल्हे और बारातियों का पूरा सत्कार हुआ. स्टेज पर दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ पहुंची औऱ दूल्हे को वरमाला भी पहना दी. दूल्हे ने भी दुल्हन को वरमाला पहनाई. लेकिन इसके बाद दुल्हन को फिर पड़ोसी का प्यार याद आ गया. दुल्हन ने अचानक परिवारवालों को कहा है कि अगर इस लड़के से मेरी शादी हुई तो मैं जहर खा लूंगी.
रातभर दुल्हन के लिए बैठा रहा दूल्हा
रातभर दुल्हन को मनाने का दौर चला. वर और वधू पक्ष के बीच पंचायत हुई. वधू पक्ष ने जहां बेटी यानी दुल्हन को मनाने का प्रयास किया. लेकिन उसने जहर खा कर खुदकुशी करने की बात कही. इस पर वर पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया. सुबह दूल्हा बिना दुल्हन के ही अपने गांव लौट आया. वधु पक्ष ने भी दुल्हन को पड़ोस में रहने वाले उसके प्रेमी घर छोड़ दिया. इस तरह से फेतहपुर में एक दुल्हन की अजीब लव कहानी का द एंड हो गया.
कुलमिलाकर इस घटना से सीख मिलती है कि दुल्हन को जब शादी नहीं करनी थी तो क्यों दूसरी शादी के लिए हां भरी. क्या परिवार वाले इस घटना के लिए जिम्मेदार हैं. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दूल्हा-दुल्हन के घरवाले कुछ देर तक परेशान रहे लेकिन कहानी का क्लाइमेक्स का अंत हो गया. लोग अब चाय की दुकानों पर बैठकर घंटों इस किस्से के बारे में चर्चा कर रहे हैं. कुलिमिलाकर फतेहपुर की यह दुल्हन अपनी दिल की आवाज़ सुनने में किसी फिल्मी हीरोइन से कम नहीं थीं.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
Location :
Fatehpur,Fatehpur,Uttar Pradesh
First Published :
December 07, 2025, 16:25 IST

8 hours ago
