अजित पवार पर आपत्तिजनक बोल से फंसे शिंदे के मंत्री, NCP ने कहा, इलाज करेंगे CM

2 weeks ago

'अजित पवार के बगल में बैठकर उल्टी आती है,' बोलकर फंसे एकनाथ शिंदे के मंत्री, NCP ने कहा, सीएम करेंगे 'इलाज'

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

महाराष्ट्र

/

'अजित पवार के बगल में बैठकर उल्टी आती है,' बोलकर फंसे एकनाथ शिंदे के मंत्री, NCP ने कहा, सीएम करेंगे 'इलाज'

Maharasthra News:. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने आपत्तिजनक बोलों से एनसीपी के नेताओं में खलबली मचा दी है. अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उनकी समस्या का ‘इलाज’ केवल मुख्यमंत्री ही कर सकते हैं. तानाजी ने कहा कि कैबिनेट की बैठकों में वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं के बगल में बैठते हैं लेकिन बाहर आने के बाद उन्हें उल्टी आने जैसा महसूस होता है.

एकनाथ शिंदे के मंत्री ने यह भी कहा कि वह एक कट्टर शिव सैनिक हैं और एनसीपी के नेताओं के साथ उनकी कभी नहीं बनी. सावंत ने कहा, ‘भले ही कैबिनेट बैठकों में हम एक-दूसरे के बगल में बैठते हों लेकिन बाहर आने के बाद मुझे उल्टी सी आने लगती है.’ महाराष्ट्र में बीजेपी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी महायुति गठबंधन में साझेदार हैं.

एनसीपी ने कहा, बस इसलिए चुप हैं क्योंकि…
एनसीपी ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘हम केवल गठबंधन धर्म की खातिर चुप हैं.’ विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) और पार्टी प्रवक्ता अमोल मिटकरी ने सावंत की टिप्पणी की निंदा की और सवाल किया कि गठबंधन को बरकरार रखने की जिम्मेदारी क्या केवल उनकी पार्टी की है उन्होंने कहा कि सावंत ने पहले भी ऐसी टिप्पणियां की हैं, जिनसे एनसीपी को ठेस पहुंची है. तानाजी सावंत महाराष्ट्र के सोलापुर जिले से एक बिजनेस मैन भी हैं. तानाजी सावंत परांदा से वर्तमान विधायक हैं. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

Tags: Ajit Pawar, Eknath Shinde, Maharashtra big news, NCP chief

FIRST PUBLISHED :

August 30, 2024, 12:46 IST

Read Full Article at Source