Last Updated:April 04, 2025, 15:48 IST
Congress Attack BJP: कांग्रेस ने बीजेपी पर फासिस्ट विचारधारा और तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाया. प्रमोद तिवारी और गौरव गोगोई ने मणिपुर पर चर्चा न करने और सदन की कार्यवाही स्थगित करने की आलोचना की.

कांग्रेस ने कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमला बोला. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
कांग्रेस ने बीजेपी पर फासिस्ट विचारधारा अपनाने का आरोप लगाया.मणिपुर पर चर्चा न करने के लिए कांग्रेस ने सरकार की आलोचना की.गौरव गोगोई ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने पर सरकार को घेरा.नई दिल्ली. कांग्रेस ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि उनके डीएनए में फासिस्ट विचारधारा है. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, सदन में विपक्ष की भूमिका भी सत्ताधारी दल ही निभा रही है. राज्यसभा रात में 4:00 बजे तक चलाया गया. विपक्ष के सभी लोगों को रात भर जगा कर रखा गया.” कांग्रेस सांसद ने कहा कि मणिपुर पर चर्चा करने से सरकार बचती रही क्योंकि कांग्रेस पार्टी के पास 3 घंटे चर्चा के लिए समय था, लेकिन चर्चा नहीं की गई. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ताधारी पार्टी लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
प्रमोद तिवारी ने कहा, “अनुराग ठाकुर आजकल बेरोजगार हैं और उन्हीं के हाथ में बुलडोजर चलाने के लिए दे दी जाती है. अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर लोकसभा में बेबुनियाद आरोप लगाए. सदन नियम और परंपरा से चलता है. जब कोई सदस्य सदन में मौजूद न हो, तो उनके बारे में आरोप नहीं लगाए जाते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि बिना सेंस ऑफ़ हाउस का सदन चलाया गया और बिल पास किया गया.
वहीं कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि सदन में जब सरकार की आलोचना का वक्त आता है तो सरकार सदन की कार्यवाही को स्थगित कर देती है. उन्होंने कहा, “दो-तीन दिनों में अमेरिका के द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर स्थगन प्रस्ताव की मांग कांग्रेस ने की थी. लेकिन चर्चा नहीं की गई. भाजपा सरकार सदन में किसी भी नियम और कानून का पालन नहीं कर रही है.”
कांग्रेस सांसद ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, विदेश मंत्रालय कभी सदन में चर्चा को तैयार नहीं होते. अमेरिका के 27 परसेंट टैरिफ को लेकर भारत सरकार ने अपनी मंशा अभी तक साफ नहीं की है. क्या प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार की बात उठाई? देश जानना चाहता है. चीन की इकोनॉमी भारत से बहुत बड़ी हो चुकी है और हमारे विदेश मंत्री सिर्फ उनके साथ केक काटते हैं.”
गोगोई ने आगे कहा, पूरे बजट सत्र के दौरान एक महीने में राहुल गांधी को 3 अप्रैल को चंद मिनट बोलने की इजाजत दी गई. मणिपुर पर 3 घंटे चर्चा के लिए दिया गया था, लेकिन चर्चा नहीं की गई, चर्चा के लिए आज भी वक्त था, लेकिन चर्चा नहीं की गई. वक़्फ़ को लेकर विपक्ष के पास जो सवाल थे उसका उत्तर सरकार नहीं दे पाई. साल 2013 में वक़्फ़ को लेकर जो संशोधन आया था तब भाजपा ने क्यों समर्थन किया था वक़्फ़ संशोधन बिल का.”
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 15:46 IST