अब नहीं बख्शे जाएंगे 3 एस्पिरेंट के 'कातिल'! HC के आदेश पर CBI ने उठाया कदम

1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल कोचिंग के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत पर अब एक्शन दिखने लगा है. दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने बड़ा कदम उठाया है. सीबीआई ने ओल्ड राजेंद्र नगर में तीन एस्पिरेंट्स की मौत मामले में एफआईआर रजिस्टर कर ली है. साथ ही सीबीआई ने अब अपनी जांच भी शुर कर दी है. बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट ने राव आईएएस स्टडी सर्कल के बेसमेंट में तीन छात्रों की मौत के मामले में शुक्रवार को सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे. हाईकोर्ट ने कहा था कि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन की निगरानी में सीबीआई इस मामले की जांच करेगी.

दिल्ली नगर निगम कमिश्नर ने सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट को बताया कि इलाके में बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर निवासियों और दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिसके चलते बरसाती पानी की निकासी में दिक्कत होती है.

अदालत ने क्या कहा था?
नगर निगम कमिश्नर ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि इलाके में अवैध निर्माण और अनधिकृत अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाएगा और एमसीडी के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश देने के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली नगर निगम को बरसाती पानी की निकासी की व्यवस्था में सुधार करने के लिए कहा है.

क्या हुआ था?
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में हुई बारिश से ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग इंस्टीट्यूट के बेसमेंट में पानी भर गया था और उसमें डूबकर यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी. इस मामले में दिल्ली सरकार ने मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए थे. दिल्ली पुलिस ने कोचिंग मालिक अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशराज सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

Tags: Delhi news, UPSC

FIRST PUBLISHED :

August 7, 2024, 11:47 IST

Read Full Article at Source