अब हर विषय में लाने होंगे न्‍यूनतम अंक, तभी मिलेगा अगले क्‍लास में एडमिशन

1 month ago

School News: केरल के स्‍कूलों में पढ़ने वाले बच्‍चों के लिए बड़ी खबर है. अब यहां के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे. तभी उन्‍हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जा सकेगा. केरल सरकार ने बुधवार को विभिन्न कक्षाओं की परीक्षाओं में ‘सब्जेक्ट मिनिमम’ सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है.

कैबिनेट की बैठक में मंजूरी
केरल के स्‍कूलों में सब्‍जेक्‍ट मिनिमम सिस्‍टम लागू करने का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया. राज्‍य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. जिसमें इस नए सिस्टम को मंजूरी दी गई. अब राज्‍य के स्‍कूलों में इसे लागू किया जाएगा.

सरकार ने क्‍यों लिया ये निर्णय
बता दें कि केरल के स्‍कूलों में शिक्षा की गुणवत्‍ता की आलोचना हो रही थी. इसके अलावा अगली क्‍लास में प्रमोट करने की प्रणाली का भी विरोध हो रहा था. जिसके बाद राज्‍य सरकार ने यह कदम उठाया है. केरल में यह सिस्टम शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 8 में, 2025-26 में कक्षा 8 और 9 में, और 2026-27 के शैक्षणिक वर्ष में कक्षा 8, 9, और 10 में लागू किया जाएगा.

सिफारिशें होंगी लागू
सीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 1 से 10 कक्षाओं में शिक्षा व्‍यवस्‍था सुधारने के लिए एक कार्यक्रम तैयार कि जाएगा और यह कार्यक्रम जनसहभागीदारी से चलाया जाएगा. हाल ही में केरल में एक शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसमें शिक्षा व्‍यवस्‍था में सुधार के लिए कई सिफारिशें की गई थी. उन्‍हीं में से एक सिफारिश यह भी थी.

Tags: Education news, Education Policy, Education system, Government School, Govt School

FIRST PUBLISHED :

August 7, 2024, 19:00 IST

Read Full Article at Source