अरबाज खान और शूरा के घर बेटी का जन्म:58 साल की उम्र में दूसरी बार पिता बने एक्टर

2 hours ago

कुछ ही क्षण पहले

कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा के घर बेटी का जन्म हुआ है।

बता दें कि कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद, अरबाज और शूरा की शादी 24 दिसंबर 2023 को एक प्राइवेट समारोह में हुई थी। शादी अरबाज की बहन, अर्पिता खान शर्मा के घर हुई थी।

अरबाज खान और शूरा खान की पहली मुलाकात रवीना टंडन की फिल्म 'पटना शुक्ला' के सेट पर हुई थी।

अरबाज उस फिल्म के प्रोड्यूसर थे, जबकि शूरा लीड एक्ट्रेस की मेकअप आर्टिस्ट थीं। काम के दौरान उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

बेटी के जन्म के बाद 58 साल की उम्र में अरबाज दूसरी बार पिता बने हैं। शूरा से पहले अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा से हुई थी। उनका बेटा अर्जान 2002 में पैदा हुआ था। हालांकि, 2017 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लिया।

Read Full Article at Source