अहमदाबाद में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स-2025:8 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगी एंट्री, 5000 से 50 हजार तक का होगा एंट्री टिकट

5 hours ago

बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह, 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन 11 अक्टूबर को अहमदाबाद के एका क्लब में होगा। कार्यक्रम में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से लेकर देश-विदेश की जानी-मानी शख्सियत भी शामिल होंगी। शाहरुख खान 17 साल के लंबे अंत

.

इस आयोजन के लिए कांकरिया लेक के पास एका क्लब में तैयारियां की जा रही हैं। क्लब में 7 गेट से मेहमानों को एंट्री दी जाएगी। इसमें वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग-अलग एंट्री गेट रखे गए है।

8 साल से कम उम्र के बच्चों को नो एंट्री, 50,000 तक का एंट्री टिकट

5,000 से लेकर 50,000 रुपए तक के टिकट फिल्मफेयर अवॉर्ड्स देखने के इच्छुक लोगों के लिए कांकरिया फुटबॉल ग्राउंड के पास श्री समर्पण हॉल के पास एक बॉक्स ऑफिस (टिकट विंडो) बनाया जा रहा है। जहां से लोग 5,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपए तक के टिकट खरीद सकते हैं। एक्का क्लब में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

8 साल से कम उम्र के बच्चों को नो एंट्री फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने वाले लोग अंदर कोई भी सामान नहीं ले जा सकेंगे। बैग, पावर बैंक, ईयरफोन, पानी की बोतल, खाने-पीने का सामान, सिगरेट, प्रोफेशनल कैमरा, सेल्फी स्टिक, ड्रोन और लैपटॉप आदि ले जाने पर बैन लगा दिया गया है। वहीं, 8 साल से कम उम्र के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

प्रोग्राम की शुरुआत 11 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे से होगी। दोपहर 3 बजे से मेहमान क्लब में एंट्री कर सकते है। रात 8 बजे एंट्री गेट बंद कर दिया जाएंगे और किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी।

ऐका क्लब और कांकरिया के आसपास की सभी सड़कों सहित कांकरिया परिसर के आसपास 1 किलोमीटर के क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कांकरिया मल्टी-लेवल पार्किंग और फुटबॉल ग्राउंड को भी पार्किंग के लिए रिजर्व रखा गया है।

इन प्लॉट्स में पार्किंग की फैसिलिटी रहेगी वीवीआईपी, वीआईपी और अन्य लोगों के लिए एक्का क्लब और कांकरिया के आसपास कुल 9 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। कांकरिया स्थित मल्टीलेवल पार्किंग फुल होने के कारण, फुटबॉल ग्राउंड, फ्रॉग गार्डन, किड्स सिटी, पिकनिक हाउस और कमला नेहरू चिड़ियाघर के आसपास के पार्किंग प्लॉट्स में वाहन पार्क किए जा सकेंगे।

पुष्पकुंज गेट और किड्स सिटी के पास वीवीआईपी के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। पार्किंग क्षेत्र से एक्का क्लब तक निःशुल्क और सशुल्क दोनों तरह की शटल सेवाओं की व्यवस्था की गई है। लोग शो माई पार्किंग के जरिए पार्किंग बुक कर सकते हैं।

Read Full Article at Source