आडवाणी की तारीफ पर घिरे शशि थरूर ने नेहरू और इंदिरा का हवाला देकर किया पलटवार

3 hours ago

Last Updated:November 09, 2025, 21:45 IST

आडवाणी की तारीफ पर घिरे शशि थरूर ने नेहरू और इंदिरा का हवाला देकर किया पलटवारशशि थरूर ने लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनकी तारीफ की.

नई दिल्ली. लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद आलोचना का सामना करने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता के लंबे सार्वजनिक जीवन और सेवा को एक घटना तक सीमित करना अनुचित है. हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने थरूर की टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया. कांग्रेस ने कहा कि थरूर खुद के लिए बोलते हैं और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) सदस्य के रूप में उनका ऐसा करना पार्टी की लोकतांत्रिक और उदार भावना को दर्शाता है.

थरूर ने यह भी कहा कि जब जवाहरलाल नेहरू के पूरे राजनीतिक जीवन का आकलन चीन संबंधी झटके से नहीं किया जा सकता और इंदिरा गांधी का आकलन केवल आपातकाल से नहीं किया जा सकता, तो उनका मानना ​​है कि ‘हमें आडवाणी जी के प्रति भी यही विनम्रता दिखानी चाहिए.’

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमेशा की तरह, डॉ. शशि थरूर अपनी बात कह रहे हैं और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उनके हालिया बयान से खुद को पूरी तरह अलग करती है.’ खेड़ा ने कहा, ‘कांग्रेस सांसद और सीडब्ल्यूसी सदस्य के रूप में उनका ऐसा करना कांग्रेस की विशिष्ट लोकतांत्रिक और उदारवादी भावना को दर्शाता है.’

इसकी शुरुआत शनिवार को थरूर द्वारा आडवाणी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के साथ हुई. कांग्रेस नेता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी को उनके 98वें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता, उनकी विनम्रता और शालीनता तथा आधुनिक भारत की दिशा तय करने में उनकी भूमिका अमिट है.”

तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर ने आडवाणी को एक सच्चे राजनेता के रूप में वर्णित किया, जिनका सार्वजनिक जीवन अनुकरणीय रहा है. थरूर के पोस्ट के जवाब में एक वकील ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “माफ कीजिए श्रीमान थरूर, इस देश में ‘घृणा के बीज’ (खुशवंत सिंह के शब्दों में) फैलाना जनसेवा नहीं है.” वकील का संकेत राम जन्मभूमि आंदोलन में आडवाणी की भूमिका की ओर था.

पोस्ट का जवाब देते हुए थरूर ने कहा, “सहमत हूं संजय उवाच, लेकिन उनकी लंबी सेवा को एक प्रकरण तक सीमित करना, चाहे वह कितनी भी महत्वपूर्ण क्यों न हो, अनुचित है.” कांग्रेस नेता थरूर ने कहा, “नेहरू जी के करियर की समग्रता का आकलन चीन संबंधी झटके से नहीं किया जा सकता, न ही इंदिरा गांधी का आकलन सिर्फ़ आपातकाल से किया जा सकता है. मेरा मानना ​​है कि हमें आडवाणी जी के प्रति भी यही शिष्टाचार दिखाना चाहिए.”

राष्ट्रीय राजनीति में भाजपा के एक सशक्त नेतृत्व की पटकथा लिखने वाले आडवाणी को इस वर्ष भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया. उन्होंने 1990 में रथयात्रा के माध्यम से राम जन्मभूमि आंदोलन का नेतृत्व किया था.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

November 09, 2025, 21:45 IST

homenation

आडवाणी की तारीफ पर घिरे शशि थरूर ने नेहरू और इंदिरा का हवाला देकर किया पलटवार

Read Full Article at Source