आरजेडी के 'जयचंदों' पर लटकी तलवार, लालू यादव के 'फाइनल वर्डिक्ट' का इंतजार

1 hour ago

Last Updated:December 10, 2025, 12:31 IST

Bihar Election RJD Defeat Review : बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की समीक्षा बैठकें खत्म हो गई हैं और भितरघातियों की पहचान हो चुकी है पार्टी में अब ऐसे नेताओं पर कार्रवाई का तलवार लटक रही है सूत्र बताते हैं कि अगले कुछ दिनों में कई बड़े चेहरों पर गाज गिर सकती है

आरजेडी के 'जयचंदों' पर लटकी तलवार, लालू यादव के 'फाइनल वर्डिक्ट' का इंतजारRJD की हार पर प्रमंडलवार समीक्षा, रिपोर्ट में भितरघात मुख्य वजह, लालू यादव जल्द लेंगे एक्शन.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में RJD को मिली हार ने पार्टी को हिला दिया था तेजस्वी यादव की अगुवाई में NDA से मुकाबला किया गया, लेकिन सीटें 2020 की 75 के मुकाबले 25 पर सिमट गई जाहिर है इस करारी हार के कारण जानने की कवायद शुरू की गई इस बड़ी शिकस्त की वजह जानने के लिए RJD ने प्रमंडलवार समीक्षा बैठकें शुरू कीं बीते 26 नवंबर से 9 दिसंबर तक चली इन बैठकों में विधानसभा प्रत्याशी, जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए हर बैठक में भितरघात की कहानियां उभरीं कि कैसे कुछ अपने ही लोगों ने पीठ में छुरा घोंपा और वोट कटवाए समीक्षा पूरी होने के बाद RJD की विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दी है और अब इस पर एक्शन लेने की बारी आ गई है

रिपोर्ट में भितरघात बड़ी वजह

मिली जानकारी के अनुसार, रिपोर्ट में हार की मुख्य वजह भितरघात बताई गई है अब यह रिपोर्ट आगामी कुछ दिनों में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को दी जानी है इसके बाद लालू यादव के निर्देश पर चिन्हित भितरघातियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी इसके तहत दोषी पाए जाने वाले नेताओं पर गाज गिरेगी और निलंबन से लेकर निष्कासन तक की कार्रवाई की जा सकती है सूत्रों का कहना है कि कुछ MLA और पूर्व नेता इसकी जद में हैं जो चुनाव में विरोधियों से मिले हुए थे

तेज प्रताप और रोहिणी के आरोप

यह मामला सिर्फ मीटिंग तक सीमित नहीं, बल्कि हाल ही में तेज प्रताप यादव ने महुआ से RJD MLA मुकेश रोशन पर आरोप लगाया कि उन्होंने लालू यादव को धोखा देकर परिवार में फूट डाली इसी तरह रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी और भाइयों पर विश्वासघात का आरोप लगाया था टिकट नहीं मिलने पर RJD महिला विंग चीफ रितु जायसवाल ने भी पार्टी पर धोखे का आरोप लगाते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ा

RJD की अंदरूनी कलह

जानकार कहते हैं कि ये घटनाएं बताती हैं कि RJD में अंदरूनी कलह कितनी गहरी है जबकि तेजस्वी यादव कहते हैं कि पार्टी एकजुट है बहरहाल, समीक्षा रिपोर्ट से साफ है कि भितरघातियों की सफाई कितनी जरूरी है अगर कार्रवाई हुई तो RJD आगे मजबूत हो सकती है, लेकिन गलत कदम से और बिखराव आ सकता है बिहार की जनता देख रही है – क्या लालू यादव का डंडा चलेगा या नई पीढ़ी की लड़ाई बढ़ेगी आने वाले दिन बिहार की राजनीति और RJD, दोनों के लिए रोचक होंगे

About the Author

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

First Published :

December 10, 2025, 12:31 IST

homebihar

आरजेडी के 'जयचंदों' पर लटकी तलवार, लालू यादव के 'फाइनल वर्डिक्ट' का इंतजार

Read Full Article at Source