Last Updated:April 08, 2025, 15:55 IST
Kerala: कोझिकोड में कपड़े धोते समय कटहल सिर पर गिरने से 53 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. रीढ़ की हड्डी में चोट के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सिर पर कटहल गिरने से महिला की मौत
केरल के कोझिकोड ज़िले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां थिरकिलंगडी के उन्नियालिंगल की रहने वाली 53 वर्षीय मिनी नाम की गृहिणी की सिर पर कटहल गिरने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब मिनी अपने घर में कपड़े धोने का काम कर रही थीं. बताया गया है कि वॉशिंग मशीन के पास रखा एक लकड़ी का टुकड़ा अचानक गिरा, जिससे पेड़ पर लगा कटहल भी नीचे आ गिरा और सीधे मिनी के सिर पर लगा.
तुरंत अस्पताल ले जाया गया
हादसे के बाद मिनी बेहोश हो गईं. घर के लोग और पड़ोसी तुरंत उन्हें कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर्स ने उन्हें गंभीर हालत में ICU में भर्ती किया और इलाज शुरू किया. लेकिन कटहल के ज़ोरदार प्रहार से उनकी रीढ़ की हड्डी को भी नुकसान पहुंचा था, जिसकी वजह से उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई.
इलाज के दौरान टूटी सांसें
करीब कुछ दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद मिनी ने आखिरकार दम तोड़ दिया. परिवार के लिए यह खबर बेहद सदमेभरी रही. एक सामान्य घरेलू काम करते वक्त हुआ यह हादसा अब लोगों के बीच चिंता का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
परिवार में मातम का माहौल
मिनी के निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. वह अपने पीछे पति उन्नीकृष्णन और दो बेटे — निकेश और निशांत — को छोड़ गई हैं. पड़ोसी और रिश्तेदारों ने बताया कि मिनी एक बेहद सादा जीवन जीने वाली, शांत और मिलनसार महिला थीं. उनके जाने से पूरा मोहल्ला दुखी है.
सावधानी ही सुरक्षा की कुंजी
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कभी-कभी छोटे-छोटे घरेलू लापरवाहियों से भी बड़े हादसे हो सकते हैं. घर के आसपास पेड़ों की सही देखरेख, टूटे-झुके फलों को समय रहते हटाना और खुले स्थानों में सावधानी बरतना जरूरी है. मिनी की मौत एक चेतावनी है कि हमें रोजमर्रा के कामों में भी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए.
First Published :
April 08, 2025, 15:55 IST