Last Updated:May 05, 2025, 09:50 IST
Indigo Flight News: दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E 6404) में 2 मई को नशे में धुत यात्री संदीप सुमेर सिंह ने एयर होस्टेस से छेड़छाड़ की. शिरडी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद उसे हिरासत में लिया गया.

इंडिगो फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ छेड़खानी.
Indigo Flight News: दिल्ली से शिरडी जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E 6404) में 2 मई को एक शर्मनाक घटना सामने आई. नशे में धुत एक यात्री ने एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ की. महाराष्ट्र पुलिस के अनुसार, यह घटना फ्लाइट के टॉयलेट के पास हुई, जहां यात्री ने एयर होस्टेस को गलत तरीके से छुआ. एयर होस्टेस ने तुरंत अपने क्रू मैनेजर को सूचना दी. इसके बाद शिरडी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद यात्री को हिरासत में ले लिया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान संदीप सुमेर सिंह के रूप में हुई है. राजस्थान के चुरू का सरकारी कर्मचारी है. उसे रहाटा पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया. साथ ही उसकी मेडिकल जांच की गई. इसमें पुष्टि हुई कि उसने शराब का पिया था. रहाटा पुलिस ने उस खिलाफ नोटिस जारी किया गया और जांच शुरू कर दी है. इंडिगो ने बयान जारी किया है.
हाल के वर्षों में एयर इंडिया को उड़ान के दौरान कई परेशान करने वाली घटनाओं का सामना करना पड़ा है. 2017 में, मुंबई-नेवार्क फ्लाइट में बिजनेस क्लास के यात्री एक महिला के बगल में बैठने के लिए इकॉनमी में चले गए थे. उसके बगल में बैठ गए और वह महिला जब सो रही थी, तब उसे छुआ. वह महिला उसको नहीं जानती थी. उसने तुरंत क्रू मेंबर को जानकारी दी. उस शख्स ने बाद में उसे हाथ से नोट लिख कर माफी मांगी.
नवंबर 2024 में, एक और हाई-प्रोफाइल मामले ने राष्ट्रीय आक्रोश को जन्म दिया. एयर इंडिया की उड़ान के दौरान बिजनेस क्लास में नशे में धुत एक यात्री शंकर मिश्रा ने एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. घटना के तुरंत बाद वेल्स फार्गो में वाइस प्रेसिडेंट रहे मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया था. इस घटना के बाद मिश्रा के पिता ने बताया कि बस एक घटना की वजह से उसको 200 बार ज़ॉब रिजेक्शन का सामना करना पड़ा.
बताते चलें कि 2025 में दिल्ली-बैंकॉक एयर इंडिया की उड़ान में भी ऐसी ही घटना हुई. नशे में धुत एक भारतीय नागरिक ने एक साथी यात्री पर पेशाब कर दिया. इस मामले ने एयरलाइन और सरकारी अधिकारियों को जांच के लिए मजबूर होना पड़ा.
Location :
New Delhi,Delhi