इधर आग लगी, उधर टिकट बुक, थाईलैंड जाकर खेला नया खेल; गोवा कांड पर बड़ा खुलासा

1 hour ago

Last Updated:December 11, 2025, 05:58 IST

Goa NightClub Fire News: गोवा के अरपोरा स्थित नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. लूथरा ब्रदर्स छह दिसंबर की रात को हुई घटना के बाद थाईलैंड भाग गए थे. यह तब हुआ, जब एक ओर क्लब में आग पर काबू पाने की कोशिश हो रही थी, दोनों भाई भागने की प्लानिंग में लगे थे. उनके खिलाफ इंटरपोल ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है. गोवा नाइट क्लब फायरकांड में 25 लोगों की मौत हुई थी.

इधर आग लगी, उधर टिकट बुक, थाईलैंड जाकर खेला नया खेल; गोवा कांड पर बड़ा खुलासाइंडिगो की फ्लाइट से फरार गोवा कांड के आरोपी.

Goa NightClub Fire News: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में लूथरा ब्रदर्स पर शिकंजा कसता जा रहा है. गोवा सरकार ने लूथरा बंधुओं के पासपोर्ट रद्द करने की मांग की है. अब गोवा सरकार के इस अनुरोध पर विदेश मंत्रालय विचार कर रहा है. गोवा नाइट क्लब में अपनी जिम्मेदारी से लूथरा ब्रदर्स बचना चाहते हैं. वह इस अग्निकांड से अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. मगर कुछ सबूत ऐसे सामने आए हैं, जिससे साफ पता चलता है कि कैसे वे दोनों भाई भारत के कानून से बचने के लिए जानबूझकर देश छोड़कर भागे. जी हां, गोवा नाइट क्लब बर्च बाई रोमियो लेन के मालिक लूथर ब्रदर्स (सौरभ और गौरव) को जैसे ही आग की जानकारी मिली, वैसे ही थाईलैंड का टिकट कटाकर वे दोनों देश छोड़कर भाग निकले.

गोवा नाइट क्लब में एक ओर फायर डिपार्टमेंट की टीम आग पर काबू पाने में लगी थी, उधर लूथरा ब्रदर्स देश छोड़कर थाईलैंड के फुकेट में भागने की प्लानिंग में लगे थे. गोवा पुलिस की मानें तो नाइट क्लब में आग की सूचना 11 बजकर 45 मिनट पर मिली थी, जबकि लूथरा ब्रदर्स ने 1 बजकर 17 मिनट पर अपना टिकट बुक किया. मतलब गोवा नाइट क्लब में आग लगने के करीब आधे-एक घंटे बाद ही थाईलैंड भागने का प्लान बना लिया. गोवा में शनिवार की देर रात को बर्च बाई रोमियो लेन नाइट क्लब में आग लग गई थी. उस आग वाली घटना में 25 लोगों की मौत हो गई थी. चार टूरिस्ट थे, बाकि क्लब के स्टाफ.

कब और कैसे भागे लूथरा ब्रदर्स
गोवा पुलिस के मुताबिक, नाइट क्लब अग्निकांड मामले के मुख्य आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा ने नॉर्थ गोवा के नाइटक्लब में आग लगने के ठीक डेढ़ घंटे बाद रविवार को तड़के 1:17 बजे टिकट बुक किए थे. गोवा क्लब से पहली इमरजेंसी कॉल रात 11:45 बजे की गई थी. आग शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को लगी, जब नॉर्थ गोवा के नाइटक्लब में करीब 100 लोग जमा थे. पुलिस ने पांच स्टाफ सदस्यों और लूथरा के बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दोनों मालिक फरार हैं. पुलिस के मुताबिक, थाईलैंड के टिकट मेकमाई ट्रिप प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन बुक किए गए थे. जब गोवा पुलिस और फायर सर्विस आग बुझाने और फंसे हुए लोगों को बचाने में लगी थीं, तब आरोपी देश से भागने की तैयारी कर रहे थे.

पुलिस ने आरोपों पर दी सफाई
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी त्रासदी की गंभीरता का पता चलने से पहले ही भाग गए थे. पुलिस पर आरोप लगे हैं कि पुलिस की मदद से वे आरोपी भागे हैं. इस पर पुलिस ने कहा कि मदद से भागने का आरोप पूरी तरह से गलत है. गोवा पुलिस और सभी सहायक एजेंसियां ​​रात भर सुबह 6:00 बजे तक घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही थीं, आग बुझा रही थीं और पीड़ितों को निकाल रही थीं. आरोपी सुबह 5:30 बजे की फ्लाइट से चले गए, जिसका मतलब है कि वे घटना की जानकारी मिलते ही और त्रासदी की गंभीरता का पता चलने से पहले ही भाग गए.

जब आग लगी तब कैसा था माहौल?
दरअसल, शनिवार की आधी रात को करीब 12:04 बजे जब आग लगी, तब नाइटक्लब में जश्न मनाने वालों की भीड़ थी. डांस फ्लोर पर डांस चल रहा था और लोग माहौल एंजॉय कर रहे थे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बेली डांसर महबूबा-महबूबा सॉन्ग पर डांस कर रही होती है, तभी आग लग जाती है. पुलिस ने कहा कि बचाव और राहत कार्य के लिए फायर और इमरजेंसी सेवाएं सुबह 6 बजे तक मौके पर थीं. बहरहाल, दोनों आरोपी भाई इंडिगो की फ्लाइट से थाईलैंड भागे हैं. गोवा पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के अनुसार आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए इंटरपोल के जरिए इंटरनेशनल कोऑर्डिनेशन शुरू कर दिया है.

अब विदेश मंत्रालय लेगा एक्शन?

उधर विदेश मंत्रालय गोवा के उस नाइट क्लब के सह-मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा के पासपोर्ट रद्द करने पर विचार कर रहा है, जहां छह दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी. यह कदम राज्य सरकार के अनुरोध के बाद उठाया जा रहा है. सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंत्रालय को गोवा सरकार से गौरव और सौरभ लूथरा के संबंध में एक पत्र प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय नियमों के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम के तहत उनके पासपोर्ट रद्द करने के अनुरोध की जांच कर रहा है.

अदालत में लूथरा ब्रदर्स का अलग खेल
उधर लूथरा भाइयों ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली की एक अदालत में अर्जी दी थी. हालांकि, अदालत ने बुधवार को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया और उनकी अग्रिम जमानत याचिकाओं पर सुनवाई अगले दिन के लिए तय कर दी. अपने बचाव में भाइयों ने कहा है कि वे उस क्लब के मालिक नहीं हैं और सिर्फ़ लाइसेंसधारी के तौर पर काम करते थे. इस तरह से लूथरा ब्रदर्स ने गोवा नाइट क्लब अग्निकांड से खुद को अलग करने की कोशिश की है और जिम्मेदारी किसी और पर डाल दी है.

जिम्मेदारी से बचने को अजीब दलील
अदालत में लूथरा ब्रदर्स ने बुधवार को जो दलीलें दीं, उससे साफ पता चलता है कि गोवा नाइट क्लब में 25 लोगों की मौत की जिम्मेदारी वे किसी और पर शिफ्ट करना चाह रहे हैं. वे अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाह रहे हैं. अदालत में  अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई के दौरान लूथरा ब्रदर्स ने दलील दी कि हम मौके पर मौजूद नहीं थे. हमने वो किसी दूसरे को दे रखा था देखरेख के लिए. इसलिए हम जिम्मेदार नहीं हैं. आरोपियों ने कहा कि उस क्लब को चलाने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

About the Author

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

First Published :

December 11, 2025, 05:58 IST

homenation

इधर आग लगी, उधर टिकट बुक, थाईलैंड जाकर खेला नया खेल; गोवा कांड पर बड़ा खुलासा

Read Full Article at Source