Explosion Reported at Iran: ईरान के दक्षिणी पोर्ट सिटी बंदर अब्बास की एक बिल्डिंग में हुए धमाके में कई लोगों की मौत की खबर आ रही है. इस धमाके में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है. माना जा रहा है कि ये एक टारगेटेट अटैक था, जिसमें इमारत को बड़ा नुकसान पहुंचा है. ईरान की रणनीतिक पोर्ट सिटी में हुए धमाके के बाद ऑनलाइन अटकलों का दौर तेज हो गया है. धमाका उस वक्त हुआ जब ईरान की नौसेना नजदीक में गश्त कर रही थी. इस हमले में ईरानी मीडिया ने गैस रिसाव की आशंका जताई है. जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने कई विस्फोटों के बाद इमारत ढहने का दावा किया था.
कमांडर मारा गया?
इस धमाके के बाद दावा किया गया कि इस टारगेटेड अटैक में ईरानी गार्ड्स के एक बड़े कमांडर को निशाना बनाया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई. हालांकि इरानी मीडिया ने इसका खंडन किया है. होर्मुज जलडमरूमध्य में चल रहे सैन्य अभ्यास के बीच हुए धमाके को लेकर ये सवाल बना हुआ है कि क्या ये एक हादसा था या फिर अमेरिका हमले का ट्रेलर दिखाती चेतावनी. हालांकि ईरान के प्रशासनिक अधिकारी अभी तक धमाके की वजह का पता नहीं लगा पाए हैं.
इससे पहले ईरान के सरकारी टीवी चैनल की रिपोर्ट में कहा गया था कि ये धमाका मोअल्लम बुलेवार्ड स्थित एक आठ मंजिला इमारत में हुआ, जिसकी दो मंजिलें ध्वस्त हो गईं और आसपास के वाहनों और दुकानों को नुकसान पहुंचा.
तस्वीरों में क्या दिखा?
ईरान की सरकारी मीडिया और न्यूज़ एजेंसी पर प्रसारित तस्वीरों में इमारत का बाहरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिख रहा है. धमाके के बाद मलबा आसपास बिखरा हुआ था और बिल्डिंग का सरिया वगैरह अंदरूनी हिस्सा नजर आया. धमाके के बाद दमकलकर्मियों और बचाव कर्मियों समेत इमरजेंसी रेस्पॉंस टीमों को धमाके में प्रभावित लोगों की मदद के लिए फौरन रवाना किया गया.
मामले की जांच जारी
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने होर्मोजगान के डिजास्टर मैनेजमेंट डायरेक्टर मेहरदाद के हवाले से बताया कि धमाके के असली वजह जानने के लिए जांच जारी है.
इस धमके के बाद इलाके में अफरातफरी देखी गई. शहर की फोन लाइंस बिजी हो गईं. लोग इसे पिछले साल इजरायल के हमले से जोड़ कर देख रहे हैं. इस बीच कुछ लोगों को ये डर भी सता रहा है कि कहीं अमेरिका ने इस धमाके के जरिए ईरान पर हमला तो नहीं बोल दिया. हालांकि इसकी भी अभीतक कोई पुष्टि नहीं हुई है. अभी ईरान की सेना या विदेश मंत्रालय का अधिकारिक बयान नहीं आया है.

1 hour ago
