उमा भारती के वायरल वीडियो पर जानें क्या है असली कहानी, फैक्ट चेक

1 week ago

लोकसभा चुनाव प्रचार अपने पूरे तूफानी दौरे पर है. पहले चरण का चुनाव हो चुका है, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को 89 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. लेकिन इससे पहले पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है. कुछ नेताओं के पुराने वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिनमें कुछ नेताओं के लेकर आरोप लगाए गए हैं. इन वीडियो के आधार पर विरोध दल सोशल मीडिया पर कोल्ड वार छेड़े हुए हैं.

ताजा मामला बीजेपी की वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश की मुख्यमंत्री रही उमा भारती से जुड़ा है. सोशल मीडिया पर उमा भारती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते हुए सुनी जा सकती हैं कि प्रधानमंत्री विकास नहीं विनाश पुरुष हैं. विपक्षी दल इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के बयान दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इस पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव के बीच फिर से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.एक यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने तो मोदी का लाल बही खाता ही खोल दिया.’

बूम (BOOM) ने उमा भारती के इस वीडियो का कई स्तर पर फैक्ट चेक किया गया तो पता चला कि यह वीडियो बहुत पुराना है. यह लगभग 13 साल पुराना है. इस वीडियो का इस साल के चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. और जिस समय उमा भारती ने यह बयान दिया था, उन दिनों वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्य या नेता नहीं थीं और नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

हालांकि इस वीडियो को लेकर खुद उमा भारती ने भी निर्वाचन आयोग के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो का इन चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है और यह वीडियो उस समय का है जब वे बीजेपी नहीं थीं. हालांकि, बाद में कांग्रेस ने भी वीडियो के पुराने होने की बात कही है.

.

Tags: Latest viral video, Loksabha Elections, Uma bharti, Uma Bharti controversial statement

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 18:44 IST

Read Full Article at Source