उसे बचा क्यों रहे... डॉक्टर की हत्या पर फैसले से घिरी ममता सरकार, HC की फटकार

1 month ago

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर की बेरहमी से हत्या हो गई. अंधेरी रात में उसकी पहले अस्मत लूटी गई, फिर मौत के घाट उतारा गया. उसकी हत्या से पूरा देश सदमे में है. डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. देश इंसाफ की मांग कर रहा है. इस बीच ममता बनर्जी ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसकी वजह से वह सवालों के घेरे में आ गई हैं. ममता बनर्जी के इस फैसले से तो हाईकोर्ट भी नाराज है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने तो यहां तक पूछ दिया कि आखिर ममता सरकार उसे प्रोटेक्ट क्यों कर रही हैं. दरअसल, ट्रेनी लेडी डॉक्टर का शव शुक्रवार सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में पाया गया था. इस मामले में संजय रॉय को गिरफ्तार किया गया है.

कलकत्ता हाईकोर्ट ने क्यों लगाई फटकार
आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने मंगलवार को ममता सरकार को फटकार लगाई. एक याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सवाल उठाया कि नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल को दूसरे सरकारी कॉलेज का प्रिंसिपल कैसे बनाया जा सकता है? हाईकोर्ट ने इस्तीफा देने वाले प्रिंसिपल को आज दोपहर 3:00 बजे तक छुट्टी का आवेदन जमा करने को कहा है. ऐसा न करने पर हाईकोर्ट पद छोड़ने का आदेश पारित करेगा.

संदीप घोष थे अस्पताल के प्रिंसिपल
दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) संदीप घोष ने कल यानी सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके कुछ ही देर बाद उन्हें कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में नियुक्त कर दिया गया. ममता सरकार के इसी फैसले की आलोचना हुई. हाईकोर्ट ने अदालत में मौजूद ममता सरकार के वकील से पूछा, ‘आप उनका बचाव क्यों कर रहे हैं? उनका बयान रिकॉर्ड करिए. उन्हें जो कुछ भी पता है, उन्हें बताने दीजिए.’

अब जानते हैं कि आखिर शुक्रवार को क्या हुआ था
आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सेमिनार हॉल में शुक्रवार को एक महिला पीजीटी डॉक्टर का अर्धनग्न शव मिला था. वह चेस्ट रोग विभाग में दूसरे वर्ष की छात्रा थीं. वह गुरुवार की रात ड्यूटी पर थीं. जब उनका शव मिला तो उनके शरीर पर चोट के कई निशान थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले रेप की बात सामने आई है. उनके पिता ने भी अस्पताल के अंदर ही बेटी के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी संजय को गिरफ्तार किया गया है.

एनसीडब्ल्यू की टीम ने वारदात स्थल का दौरा किया
लेडी डॉक्टर की हत्या को लेकर डॉक्टरों का देशव्यापी हड़ताल जारी है. आरजी कर अस्पताल में भी सेवाएं ठप हैं. वे सभी इंसाफ की मांग कर रहे हैं. अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को 14 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है. जबकि ममता बनर्जी संडे तक का इंतजार कर रही हैं. कोलकाता मर्डर केस सीबीआई को सौंपी जाए या नहीं… संडे को वह फैसला लेंगी. इस बीच आज यानी मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की दो सदस्यीय टीम ने सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया. टीम सेमिनार हॉल में भी गई, जहां एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म किया गया था और उसकी हत्या कर दी गई थी.

Tags: Kolkata News, Kolkata Police, Mamata banerjee, West bengal

FIRST PUBLISHED :

August 13, 2024, 14:00 IST

Read Full Article at Source