ऐसा किसी के साथ न हो...डेढ़ साल की बेटी के साथ आर्मी जवान को दी गई मुखाग्नि

1 month ago

Jamui news: ऐसा किसी के साथ न हो...डेढ़ साल की बेटी के साथ आर्मी जवान को दी गई मुखाग्नि, सैनिकों ने किया सैल्यूट, 3 किमी लंबी तिरंगा यात्रा

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Jamui news: ऐसा किसी के साथ न हो...डेढ़ साल की बेटी के साथ आर्मी जवान को दी गई मुखाग्नि, सैनिकों ने किया सैल्यूट, 3 किमी लंबी तिरंगा यात्रा

जमुई में डेढ़ साल की बच्ची के साथ आर्मी जवान को दी गई मुखाग्नि. जमुई में डेढ़ साल की बच्ची के साथ आर्मी जवान को दी गई मुखाग्नि.

हाइलाइट्स

आर्मी के जवान और डेढ़ साल की बेटी को गांव में दी गई मुखाग्नि. गया से आए आर्मी के जवानों ने दी आर्मी जवान के शव को सलामी. हाथों में तिरंगा और देश भक्ति गीतों की धुन पर निकली शव यात्रा.

जमुई. गिद्धौर थाना इलाके में सड़क हादसे में मौत के बाद आर्मी जवान अजीत पांडेय और उनकी डेढ़ साल की बेटी को मुखाग्नि दे दी गई. शोक के इस पीड़ा को बांटने के इलाके के हजारों लोग पहुंचे. मुखाग्नि देने के पहले गिद्धौर में तीन किलोमीटर तक लोगों ने आर्मी जवान अजीत पांडेय की शव यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए. देशभक्ति के गीतों के साथ हाथों में तिरंगा लिए शव यात्रा में शामिल लोगों ने अजीत पांडेय को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान गया से आए आर्मी के जवानों ने अजीत पांडेय के शव को सम्मान के साथ सलामी भी दी.

शव यात्रा में शामिल लोग देश भक्ति गीतों पर नम आंखों से आर्मी जवान अजीत पांडेय के अंतिम दर्शन करने पहुंचे. जानकारी के अनुसार, छोटे भाई शुभम ने जवान अजीत पांडेय और उनकी बेटी को बनझुलिया गांव में ही नदी के किनारे मुखाग्नि दी है. बता दें कि सोमवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो पेड़ में टकरा जाने के बाद आर्मी जवान अजीत पांडेय और उनकी बेटी की मौत हुई थी. इस हादसे में पत्नी और मां समेत तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बताया जा रहा है कि विगत सोमवार को अजीत पांडेय अपने परिवार वालो के साथ महादेव सिमरिया शिव मंदिर से पूजा अर्चना करने के बाद अपने गांव बनझुलिया लौट रहे थे. गांव से महज कुछ ही दूरी पर एक बाइक को बचाने के दौरान जिस स्कॉर्पियो पर वे लोग सवार थे, वह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे मौके पर ही आर्मी के जवान अजीत पांडेय की मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान बेटी अदिति की मौत हो गई थी. इस हादसे में जवान की पत्नी, मां समेत तीन लोग अभी भी गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज निजी क्लीनिक में चल रहा है.

FIRST PUBLISHED :

July 24, 2024, 13:24 IST

Read Full Article at Source