Last Updated:December 11, 2025, 05:49 IST
Today Weather News: कई राज्यों में पारा गिर रहा है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में कोहरे की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा से लेकर दिल्ली में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पारा सामान्य से 5 डिग्री तक कम दर्ज किया गया है. बिहार के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं.
मौसम विभाग का कोल्डवेव का अलर्ट, कई राज्यों में अभी और गिरेगा पारा. Weather News: मौसम लगातार बदल रहा है, केवल उत्तर भारत ही नहीं मध्य और पश्चिमी भारत भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. कोहरे ने भी देश के आधे दर्जन से अधिक राज्य को अपने चपेट में ले लिया है. आईएमडी ने गुरुवार सुबह का मौसम रिपोर्ट जारी किया है. उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं, बिहार और झारखंड के कई जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड से लेकर दिल्ली एनसीआर और चंडीगढ़ में भी कड़ाके पारा समान्य से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. उत्तर में जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश तो केरल तमिलनाडु और अंडमान निकोबार आइलैंड पर फ्रेश बारिश दर्ज की गई. पहाड़ों पर बारिश होने की वजह से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है.
मौसम विभाग में बताया कि एक फ्रेश पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 13 दिसंबर से बनने की संभावना है. इसकी वजह से दिल्ली एनसीआर से लेकर पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. वही मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम विभाग में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. अन्य प्रदेशों जैसे की ओडिशा, उत्तर प्रदेश समेत नॉर्थ ईस्ट की सेवन सिस्टर में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
नई दिल्ली में सर्दियों की एक ठंडी सुबह में कर्तव्य पथ के किनारे लॉन में एक्सरसाइज करता एक आदमी. (PTI)
महाराष्ट्र में भी गिरा पारा
देश का पश्चिमी हिस्सा भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. गुजरात महाराष्ट्र में तापमान काफी नीचे गिरा हुआ है. महाराष्ट्र के कई क्षेत्र खासकर के लैंडलॉक्ड क्षेत्रों में पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे तक गिरा हुआ है. इन क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन शीतल हर की स्थिति बनी हुई है. पुणे से लेकर नासिक तक इसके अलावा विदर्भ मराठवाड़ा में शीतलहर की स्थिति से भी पारा नीचे जा चुका है.
दिल्ली की सर्दी वाली की झलक. (PTI)
आज मौसम कैसा रहेगा?
स्काईमेट वेदर के अनुसार, आज पूरे देश में मौसम की स्थिति कुछ इस प्रकार रहने की संभावना है-
तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में हल्की बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश संभावना है. 13 दिसंबर से पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और भारी बर्फबारी संभव है. दिल्ली-एनसीआर में पारा और भी गिरने की संभावना है. साथ ही तेज चलने वाली पछुआ पवनें गलन की और भी बढ़ाएंगी. पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्य में घने कोहरे की चपेट में रह सकते हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरा रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 11, 2025, 05:45 IST

1 hour ago
