Last Updated:March 23, 2025, 21:05 IST
Jammu Kashmir News: कठुआ के हीरानगर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. चार से पांच आतंकियों की मौजूदगी की खबर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी भी पहुंचने वाले हैं.

सेना ने आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके को घेर लिया है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
कठुआ में सर्च ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर शुरू हुआ.चार से पांच आतंकियों की मौजूदगी की खबर.जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी भी पहुंचने वाले हैं.श्रीनगर. कठुआ में रविवार को को उस वक्त आतंकवादियों के साथ एनकाउंटर शुरू हो गया, जहां सुरक्षा बल वहां सर्च ऑपरेशन कर रहे थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि कठुआ के हीरानगर इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा था जिसके बाद गोलीबारी की घटना सामने आई. चार से पांच आतंकवादियों के होने की खबर है.
इस वक्त कठुआ आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दरअसल, जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को पुख्ता इनपुट मिला था कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी है. उसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान छिपे बैठे आतंकियों और एसओजी के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. सूत्रों के मुताबिक जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी भी एनकाउंटर साइट पर पहुंचने वाले हैं.
भारतीय सेना की राइजिंग स्टार कोर के अनुसार, सुरक्षा बलों द्वारा चार से पांच घुसपैठियों के एक नए ग्रुप को रोकने के बाद कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास सान्याल गांव में जम्मू-कश्मीर पुलिस और राइजिंग स्टार कोर द्वारा एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि ऑपरेशन जारी है और मौके पर अतिरिक्त बल भेजा गया है.
इससे पहले 17 मार्च को कुपवाड़ा जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने जचलदारा के क्रुम्हुरा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद सर्च ऑपरेशन एनकाउंटर में बदल गया था.
Location :
Srinagar,Jammu and Kashmir
First Published :
March 23, 2025, 19:14 IST