कहां खुलेगी नेत्रहीनों के लिए पहली यूनिवर्सिटी, भारत में 50 लाख नेत्रहीन!

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

education

/

University: कहां खुलने जा रहा है नेत्रहीनों के लिए पहला विश्वविद्यालय, भारत में 50 लाख से अधिक नेत्रहीन

University For Blind Students : क्‍या आपको पता है भारत में लगभग 50 लाख से अधिक नेत्रहीन लोग हैं, लेकिन अब तक देश में कही भी इन नेत्रहीनों की पढ़ाई के लिए कोई विश्वविद्यालय नहीं है.  अब यह कमी पूरी होने जा रही है. अब ओडिशा में नेत्रहीनों के लिए विश्वविद्यालय की स्‍थापना होने जा रही है. अगर यह विश्वविद्यालय खुलता है तो यह देश का पहला विश्वविद्यालय होगा. इतना ही नहीं यह नेत्रहीनों के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय भी होगा, जिसमें नेत्रहीनों को शिक्षा और तकनीकी की जानकारी दी जाएगी.

क्‍या है पूरी योजना
देश में लगभग 50 लाख से अधिक लोग हैं और ओडिशा में 5.21 लाख से अधिक नेत्रहीन लोग हैं, जिनमें 2 लाख युवा शामिल हैं. जिसके बाद यह विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय लिया गया है. अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह विश्वविद्यालय नेत्रहीन कवि और 19वीं सदी के समाज सुधारक भीमा भोई के नाम पर होगा. इस विश्वविद्यालय में तकनीकी आधारित स्‍कूल भी होंगे. सामाजिक सुरक्षा और दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण विभाग (SSEPD) के उप सचिव सन्यासाई बेहरा की ओर से कहा गया है कि नेत्रहीन लोगों की शिक्षा और प्रशिक्षण की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक विशेष विश्वविद्यालय की आवश्यकता है. इस संबंध में नेत्रहीनों के लिए प्रसिद्ध जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ़ त्सुकुबा के एक प्रतिनिधिमंडल ने SSEPD अधिकारियों से मुलाकात की भी जिसके बाद सन्यासाई बेहरा ने कहा कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री को इस संबंध में एक प्रस्‍ताव भी भेजेंगे.

Tags: Education, Education news, Japan, Odisha news

FIRST PUBLISHED :

August 9, 2024, 16:01 IST

Read Full Article at Source