कहां से आया सरकार शब्द, कैसे गवर्नमेंट के लिए बोला जाने लगा, कहां है प्रचलित

2 hours ago

Sarkar or Government: किसी देश की हुकूमत या शासन के लिए आमतौर पर हम सभी लोग सरकार शब्द का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन शायद ही कभी यह जानने की कोशिश की हो कि आखिर यह शब्द आया कहां से है? सरकार शब्द की उत्पत्ति और इसके विकास का इतिहास काफी रोचक है. यह शब्द मूलतः फारसी भाषा से लिया गया है. फारसी में, ‘सरकार’ का अर्थ होता है ‘शासन’ या ‘सरकारी प्रशासन.’ भारत में मुगल काल के दौरान फारसी भाषा का व्यापक रूप से प्रयोग किया जाता था, जिसके कारण यह शब्द हिंदी भाषा में भी प्रचलित हो गया. सरकार शब्द भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान जैसे देशों में, जो फारसी भाषा और संस्कृति से प्रभावित रहे हैं, शासन और प्रशासन के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

कहां से आया गवर्नमेंट शब्द
गवर्नमेंट शब्द अंग्रेजी भाषा से लिया गया है और इसका अर्थ भी ‘सरकार’ ही होता है. ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में अंग्रेजी भाषा का प्रचार-प्रसार हुआ, जिसके कारण ‘गवर्नमेंट’ शब्द भी हिंदी में प्रचलित हो गया. भारत में आज भी सरकार और गवर्नमेंट दोनों का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, ‘सरकार’ शब्द अधिक लोकप्रिय है और इसे अधिकांश भारतीय भाषाओं में भी इसी रूप में या इसके समकक्ष शब्दों के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी पढ़ें- क्या इमरान की बुर्के वाली बीवी बुशरा पॉवरफुल नेता बनकर उभर रही हैं, जिन्होंने ला दिया पाकिस्तान में तूफान

भारत में ‘सरकार’ शब्द का प्रचलन मुख्य रूप से फारसी भाषा के प्रभाव के कारण हुआ. फारसी मुगलों की आधिकारिक भाषा थी, और मुगल प्रशासन में ‘सरकार’ शब्द का इस्तेमाल स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक इकाई या अधिकारी के लिए किया जाता था. मुगल काल में ‘सरकार’ किसी क्षेत्रीय प्रशासनिक इकाई को संदर्भित करता था. उर्दू और हिंदी दोनों पर फारसी और अरबी शब्दों का व्यापक प्रभाव है. इसलिए ‘सरकार’ हिंदी-उर्दू में ‘शासन’ या ‘गवर्नमेंट’ के अर्थ में लोकप्रिय हुआ. 1947 में देश आजाद होने के बाद ‘सरकार’ शब्द का उपयोग आम बोलचाल और सरकारी दस्तावेज़ों में भारत सरकार, राज्य सरकार, आदि के लिए किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में इस्कॉन को क्यों किया जा रहा टारगेट, वहां इसके कितने मंदिर और संपत्तियां

‘सरकार’ के हैं कई अर्थ
मुगल साम्राज्य में, ‘सरकार’ एक जिले के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द था. इसे साम्राज्य के ‘सूबों’ को विभाजित करने के लिए उपयोग किया जाता था. ‘सरकार’ भारतीय उपमहाद्वीप के लोगों के बीच एक उपनाम भी है. यह मुगल साम्राज्य के दौरान पूर्वी भारत में जमींदारों को दिया जाने वाला एक सम्मानजनक टाइटिल था. हिंदी में, ‘सरकार’ का मतलब सरकार और प्रशासन होता है. नेपाल में, इस शब्द का मतलब सरकार, प्रशासन, मालिक और स्वामी होता है. ‘सरकार’ का मतलब मुखिया या निरीक्षक भी हो सकता है. लेकिन इसके बड़े स्वरूप को देखें तो ‘भारत सरकार’ शब्द का इस्तेमाल अक्सर भारत की सरकार को संदर्भित करने के लिए किया जाता है.

ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा में लीजिए 13 देश घूमने का लुत्फ, लगते हैं 21 दिन

किन देशों में होता है ‘सरकार’ का इस्तेमाल
भारत में हिंदी, उर्दू, और अन्य भाषाओं में इसका इस्तेमाल व्यापक तौर पर किया जाता है. पाकिस्तान में उर्दू में ‘सरकार’ गवर्नमेंट या शासन के लिए आम शब्द है. अफगानिस्तान और ईरान जहां फारसी कामकाज और बोलने की भाषा है, उसमें भी में ‘सरकार’का इस्तेमाल होता है. बांग्लादेश में बांग्ला भाषा में भी इसका प्रयोग होता है. अगर अन्य देशों की बात की जाए तो ताजिकिस्तान में इसका इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि उनकी भाषा फारसी का ही एक संस्करण है. अरबी और तुर्की भाषाओं में भी ‘सरकार’ जैसा शब्द पाया जाता है, लेकिन उसका उच्चारण थोड़ा अलग होता है और उसका संदर्भ भी.

अन्य देशों में समान शब्द
अंग्रेजी में ‘गर्वनमेंट’
फारसी में ‘हुकूमत’ या ‘दौलत’
अरबी में ‘हुकूमत’
तुर्की में ‘हुकूमेत’
पश्तो और दारी भाषा में भी ‘सरकार’ शब्द का मूल अर्थ शासन या प्रशासन ही होता है.

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दो तिहाई बहुमत लेकिन बंगाल में एक सीट के लिए भी क्यों तरसी बीजेपी

इसका इस्तेमाल व्यापक अर्थों में
समय के साथ ‘सरकार’ शब्द का अर्थ थोड़ा विस्तृत हुआ है. आजकल, यह न केवल शासन को ही संदर्भित करता है, बल्कि सरकार के विभिन्न अंगों, नीतियों और कार्यक्रमों को भी संदर्भित करता है. हिंदी में सरकार के लिए कई अन्य समानार्थी शब्द भी प्रचलित हैं, जैसे कि शासन, प्रशासन, राज्य आदि. आधुनिक समय में, सरकार का अर्थ ज्यादातर लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार से होता है जो जनता के हित में काम करती है.

सरकार’ शब्द का सबसे पुराना संदर्भ फारसी साहित्य और प्रशासन में मिलता है. भारत में इसका प्रचलन मुगल साम्राज्य के दौरान हुआ. ‘सरकार’ शब्द का इस्तेमाल सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, और भाषाई प्रभावों के कारण दक्षिण एशियाई उपमहाद्वीप और फारसी-संस्कृति प्रभावित क्षेत्रों में प्रमुख तौर पर किया जाता है. भारत में यह शब्द गवर्नमेंट के अर्थ में लोकप्रियता प्राप्त कर चुका है.

Tags: British Raj, Central government, Hindi Language, Mughal Emperor

FIRST PUBLISHED :

November 27, 2024, 12:29 IST

Read Full Article at Source