Last Updated:December 03, 2025, 12:06 IST
BJP vs Congress: कांग्रेस और भाजपा के बीच नोकझोंक की बात कोई नहीं है. किसी न किसी मुद्दे को लेकर दोनों दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर लगातार चलता रहता है. कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक ने पीएम मोदी से जुड़ा एक AI वीडियो शेयर किया है, जिससे राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया है.
BJP vs Congress: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने AI जेनरेटेड क वीडियो शेयर किया, जिससे राजनीतिक बवाल मच गया है. (फाइल फोटो)BJP vs Congress: कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक AI-जनरेटेड वीडियो शेयर करने के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच नया विवाद छिड़ गया है. वीडियो में पीएम मोदी को चायवाला के रूप में दिखाया गया था. इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस फिर से पीएम मोदी के साधारण और गरीब पृष्ठभूमि का मज़ाक उड़ा रही है. उन्होंने इसे कांग्रेस की अभिजात्य सोच (elitist mindset) बताया. पूनावाला ने कहा, ‘रेणुका चौधरी ने संसद और सेना का अपमान किया, अब रागिनी नायक पीएम मोदी के चायवाला बैकग्राउंड का मज़ाक बना रही हैं. कांग्रेस कभी एक कामदार और गरीब परिवार से आए प्रधानमंत्री को स्वीकार नहीं कर सकती.’
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले भी कई बार पीएम मो दी का अपमान कर चुकी है. बीजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने पहले भी पीएम मोदी के चायवाला होने का मजाक उड़ाया था. 150 बार उन्हें गालियां दीं और बिहार में उनकी मां का भी अपमान किया. उन्होंने दावा किया कि जनता कांग्रेस को इस तरह के व्यवहार के लिए माफ नहीं करेगी. विवाद तब शुरू हुआ जब रागिनी नायक ने AI से बनाया गया क्लिप शेयर किया और लिखा – अब यह किसने किया? वीडियो को पीएम मोदी के शुरुआती जीवन का मज़ाक बताकर देखा जा रहा है.
भाजपा-कांग्रेस में तकरार
यह घटना उस विवाद के कुछ महीनों बाद आई है, जब बिहार में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान एक व्यक्ति स्टेज पर चढ़कर पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाने लगा था. इधर, संसद, प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं को लेकर हुए विवादों पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच लगातार बयानबाज़ी जारी है. बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी के बयानों से संसद की गरिमा को ठेस पहुंची है. वहीं, 2 दिसंबर को कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू पर तीखा हमला करते हुए उन्हें नालायक कहा था. रिजिजू ने विपक्ष पर मतदाता सूची की खास समीक्षा (SIR) को लेकर संसद की कार्यवाही रोकने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि हर मुद्दा महत्वपूर्ण होता है, लेकिन उसके नाम पर संसद बाधित करना ठीक नहीं है.
मणिशंकर अय्यर ने क्या कहा था?
साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान ऐसा आरोप लगा था कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने नरेंद्र मोदी को ‘चायवाला’ कहा था. इसके बाद चुनाव प्रचार की मुहिम ही पूरी तरह से बदल गई थी. भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया और कांग्रेस के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था. हालांकि, बाद में मणिशंकर अय्यर ने कहा था कि उन्होंने मोदी को कभी भी चायवाला नहीं कहा था. एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा था, ‘मैंने उनको (नरेंद्र मोदी) कभी चाय वाला नहीं कहा और न वह कभी चायवाले ही थे. वह तो ख़ुद अपने भाषणों में जगह-जगह इस बात को कहा करते थे. अहमद पटेल ने मुझे बताया कि वह ठेके पर कैंटीन चलाया करते थे. मैंने तो बस इतना कहा था कि प्रधानमंत्री बनने की क्षमता उनमें नहीं है.’
About the Author
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 03, 2025, 12:06 IST

31 minutes ago
