Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 आज भारत की सबसे महत्वपूर्ण बातचीत को केंद्र में ला रहा है. यह समिट भारत की युवा शक्ति को सेलिब्रेट कj रहा, जो 2047 तक एक विकसित भारत की यात्रा में मुख्य ड्राइविंग फोर्स है. विश्व आज भारत की उभरती ताकत को जिस तरह स्वीकार कर रहा है, ऐसे में यह समिट देश के सबसे बड़े नेताओं, वैश्विक नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के दिग्गजों, टेक इनोवेटर्स और स्टार्टअप क्रांतिकारियों को एक मंच पर लाएगा ताकि हमारे भविष्य को परिभाषित करने वाले सबसे जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो सके.
42 करोड़ युवा आज भारत के भविष्य को आकार दे रहे हैं. उनकी आकांक्षाएं, नवाचार और ऊर्जा यह परिभाषित कर रही हैं कि क्या संभव है. इस समिट का खास फोकस युवाओं की इस शक्ति को पहचानना और उन्हें प्रेरित करना है.
इस समिट में देश और दुनिया की कई प्रमुख हस्तियां हिस्सा ले रही हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, तेजस्वी यादव, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, श्रीलंका संसद के सदस्य नमल राजपक्षे सहित कई अन्य प्रमुख शख्सियतें शामिल हैं.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: काजोल की बेटी फिल्मों में आएंगी? जानें जवाब
राइजिंग भारत समिट 2025: एक्ट्रेस काजोल ससुराल और मायके पक्ष में बॉलीवुड हस्तियों की एक मुकम्मल फेहरिस्त है. ऐसे में सवाल यह है कि क्या काजोल की बेटी भी फिल्मों में आने में इंट्रेस्टेड हैं? काजोल ने कहा कि उन्हें लगता कि उनकी बेटी फिल्मों में आने में इंट्रेस्टेड नहीं है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अब 21-22 साल की हो गई हैं, लेकिन वह फिल्मों को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: अवार्ड के बारे में क्या सोचती हैं काजोल
राइजिंग भारत समिट 2025: एक्ट्रेस काजोल ने अवार्ड को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि वे अवार्ड के बारे में ज्यादा कभी नहीं सोचा. उन्होंने कहा कि वह इस बात पर भरोसा करती हैं कि उन्हें किस काम से संतुष्टि मिलती है या अच्छा लगता है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: एक्ट्रेस काजोल ने बताया कि अपने नाम में क्यों नहीं लगातीं टाइटल
राइजिंग भारत समिट 2025: फिल्म एकट्रेस काजोल ने न्यूज 18 के राइजिंग भारत समित-2025 में हिस्सा लिया. उन्होंने इस मौके पर दिलचस्प जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आखिर वह अपने नाम के पीछे कोई टाइटल क्यों नहीं लगाती है. काजोल ने कहा कि वह अपने नाम के साथ कोई बैगेज लेकर नहीं चलना चाहतीं, इसलिए कोई टाइटल नहीं लगाती हैं.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: आज हम शीर्ष 5 में से एक हैं- अमिताभ कांत
राइजिंग भारत समिट 2025: राइजिंग भारत शिखर सम्मेलन में बोलते हुए भारत के जी-20 शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा, ‘एक दशक पहले भारत कमजोर पांच देशों में से एक था. आज हम शीर्ष पांच में से एक हैं और हाल के दशक में हमने बुनियादी ढांचे पर बहुत अधिक का काम किया है. हमने पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे नवाचार किए हैं. हम दुनिया में 50 प्रतिशत तेज़ भुगतान करते हैं. चीन सिर्फ़ 20 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है.’
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: भारत कितने देशों में मंगाता है कच्चा तेल? हरदीप पुरी ने बताया पेट्रोल-डीजल का गणित
न्यूज़18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ कहा कि उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में बढ़ोतरी के बावजूद पेट्रोल और डीजल के खुदरा दामों में कोई बदलाव नहीं होगा. पुरी ने यह भी इशारा किया कि अगर मौजूदा कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहीं, तो पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाई भी जा सकती हैं.
उन्होंने यह भी जिक्र किया कि बीजेपी शासित और विपक्ष शासित राज्यों के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 से 12 रुपये प्रति लीटर का अंतर है, जिसमें विपक्ष शासित राज्यों में ईंधन अधिक महंगा है.
पुरी ने यह भी बताया कि भारत अब 40 देशों से कच्चा तेल आयात करता है, जो कि 2007 में सिर्फ 27 देशों से होता था. उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा रणनीति पूरी तरह ‘सबसे सस्ता तेल जहां मिले, वहीं से खरीदने’ की नीति पर आधारित है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE: रसोई गैस के बढ़े दाम पर बोले हरदीप पुरी, बताया सरकार का प्लान
राइजिंग भारत समिट 2025 में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भारत की ऊर्जा नीतियों और उपलब्धियों को लेकर अहम बातें कहीं. उन्होंने कहा कि ‘भारत आज दुनिया का सबसे सस्ता कुकिंग गैस मुहैया कराने वाला देश है.’
पुरी ने बताया कि उज्ज्वला योजना के माध्यम से गरीब और ग्रामीण परिवारों को जोड़ा गया, लेकिन इस योजना को लागू करने वाली कंपनियों को घाटा उठाना पड़ा. फिर भी, सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि गरीब तक एलपीजी पहुंचे और खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हो. उन्होंने यह भी कहा कि एलपीजी कनेक्शनों की संख्या अब 33 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
पेट्रोल की खुदरा कीमतों पर भी उन्होंने कहा कि लंबे समय से दाम स्थिर हैं और सरकार की ओर से आम नागरिक पर बोझ न पड़े, इसका पूरा ख्याल रखा गया है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: ट्रंप के टैरिफ वॉर पर बोले करन सिंह- इस आपदा में भारत के लिए अवसर भी
न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 के मंच से बात करते हुए Bain & Company के इंडिया चेयरमैन और APAC सस्टेनेबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रैक्टिस लीडर करन सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर बात दी.
करन सिंह ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पूरी तरह निराशाजनक स्थिति है, बल्कि इसमें अवसर की भी संभावना है.’ उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वैश्विक व्यापार में ऐसे उथल-पुथल के समय भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए नई रणनीति और विस्तार के दरवाज़े खुल सकते हैं.
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि भारत सही दिशा में कदम उठाए, तो टैरिफ युद्ध की स्थिति में भी अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है और ग्लोबल सप्लाई चेन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: ट्रंप के टैरिफ वॉर पर बोले करन सिंह- इस आपदा में भारत के लिए अवसर भी
न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 के मंच से बात करते हुए Bain & Company के इंडिया चेयरमैन और APAC सस्टेनेबिलिटी एंड रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रैक्टिस लीडर करन सिंह ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति पर बात दी.
करन सिंह ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह पूरी तरह निराशाजनक स्थिति है, बल्कि इसमें अवसर की भी संभावना है.’ उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वैश्विक व्यापार में ऐसे उथल-पुथल के समय भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए नई रणनीति और विस्तार के दरवाज़े खुल सकते हैं.
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यदि भारत सही दिशा में कदम उठाए, तो टैरिफ युद्ध की स्थिति में भी अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है और ग्लोबल सप्लाई चेन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: 'मेरी भविष्यवाणी है कि चीन...' भारत की विकास यात्रा पर क्या बोले ब्रिटिश उद्योगपति
न्यूज18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में भाग लेते हुए ब्रिटिश-भारतीय उद्यमी लॉर्ड करण बिलिमोरिया ने भारत की आर्थिक तरक्की को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, ‘दुनिया अब भारत की क्षमताओं को समझ चुकी है. आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही है.’
बिलिमोरिया ने यह भी जिक्र किया कि जनसंख्या के लिहाज़ से भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा देश बन चुका है, और इसने चीन को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने आगे कहा, ‘मेरी भविष्यवाणी है कि हम जल्द ही चीन की अर्थव्यवस्था को भी पछाड़ देंगे. भारत वर्ष 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.’
उनके इस बयान को भारत की वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में एक मजबूत विश्वास के रूप में देखा जा रहा है. Rising Bharat Summit का यह मंच भारत की ताकत, अवसरों और वैश्विक मंच पर उसकी उभरती भूमिका पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: टेनिस स्टार विजय अमृतराज बोले- 'दुनिया में कहीं भी रहो, पहले भारतीय हो'
News18 Rising Bharat Summit 2025 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने अपनी जड़ों और खेल से जुड़ी प्रेरणा को साझा किया. उन्होंने कहा, ‘आप दुनिया में कहीं भी हों, कितने भी देश घूम लें – अंत में आप हमेशा भारतीय ही रहते हैं.’
अपने संघर्षों और मोटिवेशन के बारे में बात करते हुए अमृतराज ने कहा, ‘चुनौतियों का रोमांच ही मुझे आगे बढ़ाता है. जब आपको चुनौती मिलती है, तो आप खुद को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करते हैं.’
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: टेनिस स्टार विजय अमृतराज बोले- 'दुनिया में कहीं भी रहो, पहले भारतीय हो'
News18 Rising Bharat Summit 2025 में अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने अपनी जड़ों और खेल से जुड़ी प्रेरणा को साझा किया. उन्होंने कहा, ‘आप दुनिया में कहीं भी हों, कितने भी देश घूम लें – अंत में आप हमेशा भारतीय ही रहते हैं.’
अपने संघर्षों और मोटिवेशन के बारे में बात करते हुए अमृतराज ने कहा, ‘चुनौतियों का रोमांच ही मुझे आगे बढ़ाता है. जब आपको चुनौती मिलती है, तो आप खुद को बेहतर बनाने के लिए संघर्ष करते हैं.’
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: सनी देओल ने बताया 'ढाई किलो के हाथ' का मतलब
एक्टर और सांसद सनी देओल ने News18 के Rising Bharat Summit 2025 में मंच पर आते ही अपने मशहूर डायलॉग ‘ढाई किलो का हाथ’ का जिक्र करते हुए उसकी गहराई को नए मायने दिए.
उन्होंने कहा, ‘ढाई किलो का हाथ का मतलब ये नहीं कि आपमें कितनी ताकत है, बल्कि ये है कि आपमें कितनी सच्चाई, ईमानदारी और नीयत है.’
सनी देओल ने यह भी कहा कि आज के समय में सिर्फ बाहुबल नहीं, बल्कि नैतिक बल और जमीर की आवाज ही असली ताकत है. उनके इस बयान पर मंच पर तालियों की गूंज सुनाई दी और दर्शकों ने उनके इस संवेदनशील और सच्चे पहलू को खूब सराहा.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: श्रीलंकाई सांसद बोले– 'भारत है पड़ोसियों का भरोसेमंद साथी'
न्यूज18 राइजिंग भारत समिट 2025 में आयोजित सत्र “The South Asian Platter: Menu for Growth” में श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे और मालदीव की पूर्व रक्षा मंत्री उज़ा मारिया दीदी ने शिरकत की. इस चर्चा में दोनों नेताओं ने भारत के साथ दक्षिण एशियाई सहयोग और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए. मारिया दीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘Neighbourhood First’ नीति की खुले दिल से सराहना की और कहा, ‘भारत, मालदीव के लिए 911 नंबर की तरह है — संकट की घड़ी में सबसे पहले जिस पर हम भरोसा करते हैं.’
उन्होंने यह भी ज़ोर दिया कि भारत ने हमेशा मालदीव की हर चुनौती में तत्परता से मदद की है, चाहे वह आपदा राहत हो या कोविड जैसी वैश्विक महामारी.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताई इन्वेस्टमेंट बैंकर से नेता बनने की कहानी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जब यह पूछा गया कि क्या राजनीति उनका पहला विकल्प था, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने देश की राजनीतिक व्यवस्था में प्रवेश नहीं किया, बल्कि जनसेवा के क्षेत्र में कदम रखा. उन्होंने कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं, जनसेवा में आया हूं.’
सिंधिया ने बताया कि वह बतौर इन्वेटमेंट बैंकर करीब 10 साल काम करने के बाद अपना नया ऑफिस खोलने भारत आए थे, लेकिन उनके पिता माधवराव सिंधिया का अचानक एक हादसे में निधन हो गया. इसके बाद ही उन्हें राजनीति में आना पड़ा.
सिंधिया ने यह भी कहा कि उनके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री का पद संभालना एक बेहद विनम्र अनुभव था, क्योंकि यह वही मंत्रालय था, जिसे कभी उनके पिता ने भी संभाला था. उन्होंने इसे एक भावनात्मक और गर्व का क्षण बताया, जिसमें परिवार की सेवा भावना की परंपरा को आगे बढ़ाने का अवसर मिला.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: सिंधिया बोले- पीएम मोदी में हर व्यक्ति से जुड़ने की अद्भुत क्षमता
विकास के आंकड़ों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों में हवाई अड्डों की संख्या 9 से बढ़कर 16 हो गई है. राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 10,000 किलोमीटर से बढ़कर 16,000 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है. इतना ही नहीं, क्षेत्र में जलमार्गों की संख्या भी 1 से बढ़कर 20 हो गई है, जो व्यापार और संपर्क के लिहाज से एक बड़ा परिवर्तन है.
सिंधिया ने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व शैली की भी सराहना की और कहा कि उनमें हर व्यक्ति से जुड़ने की एक अद्भुत क्षमता है. उनका दृष्टिकोण भारत को एक नई ऊंचाई तक ले जा रहा है, जिसमें उत्तर-पूर्व की भूमिका अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गई है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: सिंधिया बोले- भारत के युवाओं में अकल्पनीय क्षमता
केंद्रीय संचार मंत्री एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राइजिंग भारत समिट 2025 के मंच से भारत की युवा शक्ति और उत्तर-पूर्व के विकास को लेकर महत्वपूर्ण बातें साझा कीं. उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं में अकल्पनीय क्षमता है, जिसे हमने हाल के वर्षों में उभरते देखा है. सिंधिया ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि देश में लगभग 980 मिलियन यानी 98 करोड़ लोग ऐसे हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष से कम है.
अपने संबोधन में उन्होंने पूर्वोत्तर भारत के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि एक समय था जब भारत का अधिकांश व्यापार इन्हीं राज्यों के रास्ते होता था. लेकिन वर्षों तक उपेक्षित रहे इस क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आखिरी सीमा’ से ‘पहली सीमा’ में बदल दिया है.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: एस जयशंकर, अमित शाह, जस्टिस चंद्रचूड़... उभरते भारत पर ये हस्तियां रखेंगी विचार
राइजिंग भारत समिट 2025 में जिन प्रमुख हस्तियों के वक्तव्य होंगे, उनकी सूची इस प्रकार है:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
विदेश मंत्री एस. जयशंकर
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस
श्रीलंका के सांसद नमल राजपक्षे
अभिनेता सनी देओल
अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश धनंजय वाई. चंद्रचूड़
उद्यमी एवं मोटिवेशनल स्पीकर राज शमानी
ये सभी वक्ता भारत के विकास, भविष्य की संभावनाओं और वैश्विक परिदृश्य पर अपने विचार साझा करेंगे.
Rising Bharat Summit 2025 LIVE Updates: भव्य आयोजन के लिए मंच तैयार
राइजिंग भारत समिट में आज एक भव्य आयोजन के लिए मंच पूरी तरह से सज चुका है, जहां भारत और दुनिया भर के प्रमुख नेता, नीतिनिर्माता, और विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी हस्तियां एक साथ जुटेंगे. इस समिट में वे भारत के भविष्य को परिभाषित करने वाले अवसरों, चुनौतियों और बदलावों पर चर्चा करेंगे.