कितने किसानों का लाखों का कर्ज होगा माफ, कल जारी होगी लिस्ट, चेक करें अपना नाम

1 month ago

News18 हिंदी - राष्ट्र

कितने किसानों का लाखों का कर्ज होगा माफ? 15 अगस्त से पहले जारी होगी लिस्ट... चेक करें अपना नाम...

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

कितने किसानों का लाखों का कर्ज होगा माफ? 15 अगस्त से पहले जारी होगी लिस्ट... चेक करें अपना नाम...

रेवंत रेड्डी सरकार किसानों की कर्जमाफी के अपने वादे को पूरा कर रही है. (फाइल फोटो)रेवंत रेड्डी सरकार किसानों की कर्जमाफी के अपने वादे को पूरा कर रही है. (फाइल फोटो)

हैदराबाद. कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पहले किया अपना हर वादा पूरा कर रही है. इसके तहत छह गारंटी शुरू की गई हैं. सबसे पहले रेवंत रेड्डी सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शुरू की, फिर आरोग्य श्री की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये की जा चुकी है. बाद में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना शुरू करने वाली रेवंत सरकार पात्रों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है. इसके अलावा सरकार ने घोषणा की है कि वह किसानों का 2 लाख रुपये का कर्ज एक साथ माफ करेगी और इस दिशा में वह तेजी से कदम उठा रही है.

पहले किसानों का एक लाख तक का कर्ज माफ किया गया था. इस संबंध में 18 जुलाई को पात्र किसानों के खातों का एक लाख रुपये तक का ऋण माफ कर दिया गया था. एक लाख तक का ऋण ब्याज सहित किसानों के खाते में जमा किया गया. वहीं, कांग्रेस सरकार ने जो कहा था कि वह 31 जुलाई से पहले किसानों के 1.50 लाख रुपये माफ कर देगी, वह 30 जुलाई को किसानों के खातों में जमा कर दिया गया. कुल 18 लाख से अधिक किसानों को इसका लाभ हुआ है. हालांकि, 15 अगस्त से पहले लिए गए 1.50 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए जाएंगे.

Tags: Farmers Loan, Hyderabad, Telangana

FIRST PUBLISHED :

August 11, 2024, 21:53 IST

Read Full Article at Source