कोई भी तानाशाही ताकत हेमंत जी के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती: कल्पना सोरेन

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

झारखंड

/

लोकसभा चुनाव से पहले कल्पना सोरेन ने संभाली कमान! कहा- कोई भी तानाशाही ताकत हेमंत जी के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती

कल्पना सोरने ने एक बार फिर हेमंत सोरेन के X अकाउंट से प्रकृति पर्व बाहा पर्व के बहाने लोगों को शुभकामनाएं दी.

कल्पना सोरने ने एक बार फिर हेमंत सोरेन के X अकाउंट से प्रकृति पर्व बाहा पर्व के बहाने लोगों को शुभकामनाएं दी.

रांची. लोकसभा चुनाव का प्रचार जैसे-जैसे जोर पकड़ने लगा है वैसे वैसे झारखंड की राजनीति भी गरमाने लगी है. वैसे सभी दल चुनाव जीतने के लिए जी जान से लगे है वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी भी अब राजनीतिक में आक्रमक नेता की भूमिका में आने लगी है. कल्पना सोरेन पहले की तरह नहीं अब नहीं है. अब वह एक तरफ विरोधियों पर पूरी ताकत से हमला कर रही है तो वहीं अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का भी काम भी कर रही है ताकि पार्टी को यह नहीं लगे कि हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पार्टी कमजोर हो रही है.

वहीं दूसरी ओर कल्पना अपना प्रभाव दूसरे राज्य के नेताओं को भी बताने में पीछे नहीं रह रही है. अब वह एक राजनेता की तरह राजनीति में कदम बढ़ा रही है. जब भी कोई मौका मिलता है तो वह विरोधियों पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. वहीं दूसरे राज्य के नेताओं की सहानुभूति भी लेने में वह पीछे नहीं है.

सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर कही अपनी बात

कल्पना सोरने ने एक बार फिर हेमंत सोरेन के X अकाउंट से प्रकृति पर्व बाहा पर्व के बहाने लोगों को शुभकामनाएं दी तो वहीं अपने विरोधियों पर निशाना साधाने में भी पीछे नहीं रही. कल्पना ने लिखा…”सभी राज्यवासियों को प्रकृति पर्व बाहा की हार्दिक शुभकामनाएं और जोहार. यह पर्व, प्रकृति और समृद्ध आदिवासी विरासत के मूल नियमों में निहित है. आज गांव में हेमन्त जी की अनुपस्थिति में राज्यवासियों के कल्याण की कामना करते हुए बाहा पर्व से संबंधित अनुष्ठान को किया गया. आज हम उदास जरूर हैं पर दृढ़ विश्वास है कि कोई भी तानाशाही ताकत हेमन्त जी के हौसले को कमजोर नहीं कर सकती. बाहा पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण और भविष्य के लिए संतुलित अनुशासन की महत्वपूर्णता को समझने के लिए प्रेरित करता है. जलवायु परिवर्तन के इस दौर में जब हम प्रकृति पर्व को मनाते हैं तो प्राकृतिक संसाधन और समाज के संरक्षण के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उसे आगामी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने का संकल्प भी लेते हैं. -कल्पना मुर्मू सोरेन”

सुनीता केजरीवाल से की थी बात

बता दें, बीते दिनों जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तब कल्पना सोरेन ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से तुरंत बात की. हेमंत सोरेन के ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए कल्पना सोरेन ने लिखा- “अभी अरविंद केजरीवाल की धर्म पत्नी सुनीता केजरीवाल जी से बात कर उन्हें साहस देने का प्रयास किया. एक साथी के रूप में मैं उनकी परेशानियों को समझ सकती हूं. लोकप्रिय निर्वाचित मुख्यमंत्रियों की गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तारी और वह भी तब जब देश में आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हो गई हो, एक लोकतांत्रिक देश के लिए यह सामान्य घटना नहीं है. संकट की इस घड़ी में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरा झारखंड केजरीवाल के साथ खड़ा है. इंडिया झुकेगा नहीं”.

दरअसल कल्पना सोरेन अब पूरी तरह से झारखंड मुक्ति मोर्चा की कमान संभाली हुई हैं. बड़े बड़े मंच से कल्पना अपने पति हेमंत सोरेन की आवाज को बुलंद कर रही हैं. खासकर लोकसभा चुनाव को लेकर वह पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं.

.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 12:22 IST

Read Full Article at Source