कोई माफी नहीं...कोलकाता रेप केस पर बोले सौरव गांगुली, जानें 8 लेटेस्‍ट अपडेट

1 month ago

कोलकाता में मह‍िला डॉक्‍टर के साथ रेप के बाद देशभर के डॉक्‍टर गुस्‍से में हैं. न्‍याय और सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. फेडरेशन ऑफ़ प्रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने देशभर में हड़ताल का ऐलान क‍िया है. वहीं, इस मामले में अब क्रिकेटर सौरव गांगुली ने भी आवाज उठाई है. उन्‍होंने कहा, ऐसे मामलों में कोई माफी नहीं होनी चाहिए. सरकार ने मेड‍िकल कॉलेज चीफ को हटा दिया है, लेकिन लोगों का गुस्‍सा कम नहीं हो रहा है. आइए जानते हैं दिनभर की वो 8 बातें जो आपको जाननी चाह‍िए.

1. RG मेडिकल कॉलेज की घटना पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और घृणित भी है. ऐसे अपराधों के लिए कोई माफी नहीं है. प्रशासन को इस घटना पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. दरअसल इस तरह की घटना कहीं भी हो सकती है. दुर्भाग्यवश, यह घटना एक अस्पताल में घटी. सीसीटीवी की व्यवस्था होनी चाहिए और साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए. इस पर सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है.

2. FORDA यानी फेडरेशन ऑफ़ प्रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने सोमवार को देशभर में हड़ताल की घोषणा की है. आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर बाकी सेवाएं प्रभावित रहेंगी. डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है. हड़ताल से मरीजों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

3. उधर, पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जुर्म कबूल करने के बावजूद आरोपी को कोई पछतावा नहीं है. पश्चाताप का कोई निशान उसके चेहरे पर नजर नहीं आता. पूछताछ के दौरान उसने बताया क‍ि हत्या से पहले शराब पी थी. हत्या के बाद वह पुलिस बैरक में लौटा और शराब पी. उसके बाद सो गया. यहां तक ​​कि सीसीटीवी फुटेज में वह पुलिस के सामने भी शराब पीते हुए दिखाई दिया.

4. जूनियर डॉक्टर को प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने 14 दिनों की हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. संजय के बारे में कई सनसनीखेज तथ्य सामने आए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ और जांचकर्ताओं द्वारा पेश किए गए अन्य सबूतों के बाद जब संजय को एहसास हुआ क‍ि अब वह बच नहीं पाएगा, इसके बाद उसने अपराध कबूल कर लिया.

5. मामले की गंंभीरता को देखते हुए सरकार ने आरजी मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक संजय वशिष्ठ को हटा दिया है. उनकी जगह प्रोफेसर डॉ. बुलबुल मुखोपाध्याय को जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. पश्च‍िम बंगाल के चिकित्सा शिक्षा निदेशक ने इससे जुड़ा आदेश‍ दिया है. डॉ. बुलबुल लेडी डॉक्‍टर की हत्या के मामले में गठित 11 सदस्यीय विशेष जांच दल या एसआईटी के सदस्यों में से एक हैं. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं क‍ि आरोपी को जल्‍द फांफी के फंदे तक ले जाएंगे.

6. हालांकि, वहां के पूर्व छात्र प्रिंसिपल का ट्रांसफर करने की मांग कर रहे हैं. मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में उन्‍होंने कहा क‍ि कॉलेज की प्रतिष्ठा बहाल करने के लिए प्राचार्य को बर्खास्त करना बेहद जरूरी है. अस्पताल के डॉक्टर और छात्रों की भी यही मांग है. कि प्रिंसिपल को इस्तीफा देना चाहिए.पुल‍िस कमिश्नर से अस्‍पताल के जूनियर डॉक्‍टर्स के साथ बैठक की, लेकिन डॉक्‍टर मानने को तैयार नहीं हैं.

7. घटना के बाद पूरे पश्च‍िम बंगाल में मह‍िलाओं की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. पुल‍िस कमिश्नर ने कहा, ज‍िन इलाकों में मह‍िलाओं के ख‍िलाफ ज्‍यादा अपराध होते हैं, उनकी पहचान करेंगे. क्‍या यह एक संगठ‍ित अपराध है, इसकी जांच की जाएगी और सख्‍त कार्रवाई की तैयारी है. निजी संस्थाओं की मदद से सीसीटीवी कैमरे से निगरानी बढ़ाई जाएगी, सरकारी अस्पतालों, वुमेंस हॉस्‍टल जैसी जगहों पर और सख्‍ती होगी.

8. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पत्र लिखकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से हस्तक्षेप की मांग की है. पत्र में सुकांत मजूमदार ने नड्डा से सीबीआई और नेशनल मेडिकल कमीशन की विशेष टीम भेजकर जांच कराने की भी मांग की. सीसीटीवी कैमरे लगाने सहित डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने का भी अनुरोध किया.

Tags: Doctor murder, Doctors strike, Junior Doctors Strike, Kolkata News, Kolkata news today

FIRST PUBLISHED :

August 11, 2024, 22:08 IST

Read Full Article at Source